जुड़वा बच्चों के पिता बने आशीष चौधरी!
आशीष चौधरी जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं। उनकी दोस्त जेनेलिया देशमुख ने ट्वीट किया, 'जिन बेहतरीन लोगों को मैं जानती हूं, वो दो परियों के माता-पिता बन गए हैं। फिर से माता-पिता बनने के लिए बधाई आशीष चौधरी और समिता बंगारगी।'
By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 05 Nov 2014 12:52 PM (IST)
मुंबई। आशीष चौधरी जुड़वां बच्चों के पिता बन गए हैं। उनकी दोस्त जेनेलिया देशमुख ने ट्वीट किया, 'जिन बेहतरीन लोगों को मैं जानती हूं, वो दो परियों के माता-पिता बन गए हैं। फिर से माता-पिता बनने के लिए बधाई आशीष चौधरी और समिता बंगारगी।'
आशीष और उनकी पत्नी समिता बंगारगी का एक पांच साल का बेटा अगस्त्य भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।