आशा भोसले के बेटे हेमंत का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
मशहूर गायिका आशा भोसले के बेटे हेमंत का निधन हो गया है। 65 वर्षीय हेमंत लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। यह दुखद घटना सोमवार की है। इस दिन आशा भोसले ...और पढ़ें

नई दिल्ली। मशहूर गायिका आशा भोसले के बेटे हेमंत का निधन हो गया है। 65 वर्षीय हेमंत लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। यह दुखद घटना सोमवार की है। इस दिन आशा भोसले की बड़ी बहन लता मंगेशकर का जन्मदिन भी था। मगर हेमंत के निधन के कारण उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया।
आशा भोसले रविवार को ही सिंगापुर से कॉन्सर्ट करके लौटी थीं। उनके बेटे हेमंत संगीतकार थे और उन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में संगीत दिया था। वो पिछले कुछ सालों से स्कॉटलैंड में रह रहे थे। आपको बता दें कि
तीन साल पहले 2012 में आशा भोसले की बेटी वर्षा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
इससे पहले भी उन्होंने एक बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उस वक्त उन्होंने नींद की गोलियां खा ली थी, जिसकी वजह से उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी। खैर, आशा भोसले इस वक्त मुंबई के लोअर परेल इलाके में अपने सबसे छोटे बेटे आनंद के साथ रहती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।