Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज़ से पहले ही काबिल पर हो गई इतने करोड़ की ' न्यौछावर '

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 08:17 AM (IST)

    वैसे ट्रेड इस टकराव को लेकर काफी पैनी नज़र रखे हुए है , क्योंकि शाहरुख़ खान की 'रईस' को बड़ी ओपनिंग लगने की उम्मीद है, जिसका सबसे बड़ा कारण ओवरसीज़ मार्केट ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। शाहरुख़ खान की फिल्म ' रईस ' के साथ ' काबिल ' के बॉक्स ऑफिस टकराव का हश्र कुछ भी हो लेकिन रितिक रोशन स्टारर इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही अपनी झोली में इतने करोड़ डाल लिए हैं कि कमाई की टेंशन कोसों दूर हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा हम नहीं काबिल के निर्माता राकेश रोशन ने कहा है। उन्होंने जो आंकड़ें दिए हैं उसके मुताबिक काबिल रिलीज़ से पहले ही फायदे में है। एक फिल्मी वेबसाइड को दिए गए इंटरव्यू के मुताबिक राकेश रोशन ने कहा है कि उन्होंने अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को कम कीमत पर फिल्म बेची है। भारत में ये कीमत 42 करोड़ रूपये से ज़्यादा नहीं है। राकेश रोशन ने बताया कि हमने ' काबिल ' को 35 करोड़ रूपये में बनाया है, जिसमें उनकी और रितिक का मेहनताना शामिल नहीं है। इस कीमत में पब्लिसिटी के 15 करोड़ और डाले गए। हमारे सेटेलाइट राइट्स 50 करोड़ में बिके और आठ करोड़ में म्यूज़िक। ओवरसीज राइट्स से 16 करोड़ मिले। राकेश रोशन की माने तो करीब 30 करोड़ का फायदा तो हो ही चुका है।

    ...तो इसलिए रईस से टकराई काबिल , आ गया सच सामने

    वैसे ट्रेड इस टकराव को लेकर काफी पैनी नज़र रखे हुए है , क्योंकि शाहरुख़ खान की 'रईस' को बड़ी ओपनिंग लगने की उम्मीद है, जिसका सबसे बड़ा कारण ओवरसीज़ मार्केट में उनकी ख़ासी पकड़ का होना है।

    बर्थडे स्पेशल: इन हॉट व दिलकश ‘लीला’ओं से हर दिल पर राज करती हैं दीपिका