Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो इसलिए 'रईस' से टकराई 'काबिल' , आ गया सच सामने

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 06:34 PM (IST)

    राकेश रोशन - " साल 2000 की जनवरी में हमारी ' कहो न प्यार है रिलीज़ हुई थी। एक हफ्ते पहले आमिर की 'मेला' थी ,एक हफ्ते बाद शाहरुख़ की ' फिर भी दिल है हिं ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। इस महीने की 25 तारीख़ को बॉक्स ऑफिस पर होने वाला काबिल और रईस का टकराव को नहीं टाल सका। कहने को तो तमाम कोशिशें नाकाम रहीं लेकिन हकीकत तो ये है कि राकेश रोशन अपनी तय की हुई डेट से इसलिए हटना नहीं चाहते थे क्यूंकि वो बहुत ही 'सुपरस्टीशीयस' हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल डेट का झगडा पिछले साल ही शुरू हो गया था जब राकेश रोशन ने सबसे पहले काबिल की डेट 26 जनवरी बताई और फिर रईस को भी उसी दिन रिलीज़ करने के घोषणा कर दी गई। रोशन्स ने फिर एक दिन पीछे किया था शाहरुख़ की फिल्म भी खिसक कर 25 जनवरी पर आ गई।अब इस टकराव को कोई रोक तो नहीं सकता लेकिन इस बीच राकेश रोशन ने एक सच बता दिया है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने साफ साफ़ कहा है कि एक बार शाहरुख़ खान ने उनसे काबिल की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था लेकिन उन्होंने किंग खान से साफ कहा कि वो ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि वो ' अन्धविश्वासी ' हैं।

    इस डायरेक्टर के इशारों पर नाचने के लिए तैयार हो गए सलमान खान

    राकेश रोशन ने बताया कि बेटी सुनैना की शादी के कारण उन्होंने अपनी फिल्म ' किंग अंकल ' की तय डेट को चार हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया था और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। उसके बाद से उन्होंने तय कर लिया कि वो कभी भी रिलीज़ डेट से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। राकेश रोशन ने एक किस्सा बताया - " साल 2000 की जनवरी में हमारी ' कहो न प्यार है रिलीज़ हुई थी। एक हफ्ते पहले आमिर की 'मेला' थी ,एक हफ्ते बाद शाहरुख़ की ' फिर भी दिल है हिंदुस्तानी ' थी और दो हफ्ते बाद अनिल कपूर की 'पुकार ' , फिर भी हमने डेट नहीं बदली। अंजाम सब जानते हैं। "

    आमिर खान की देखा देखी उनकी बीबी भी करेंगी ये काम !

    इस बड़े टकराव को लेकर राकेश रोशन से मिलने के लिए कई बार शाहरुख़ खान , फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी गए थे। डेट आगे-पीछे करने की बात हुई लेकिन तब राकेश रोशन ने उनको बताया कि दोनों फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस का विंडो करीब 300 करोड़ रूपये का है , जिससे हमारी कमाई हो सकती है। और इस बात पर सभी सहमत थे।