Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, अभी से सलमान के नक्शे-कदम पर चल पड़े हैं उनके भांजे आहिल

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2016 04:55 PM (IST)

    अर्पिता खान शर्मा ने इंस्टाग्रम पर सलमान खान और अपने बेटे आहिला शर्मा का एक कोलार्ज शेयर किया है जिसमें दोनों के एक्सप्रेशन बिल्कुल एक जैसे हैं।

    नई दिल्ली। सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा 5 महीने के हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी क्यूट तस्वीरें छाई रहती हैं। मामा सलमान के साथ तो उनके चेहरे की हंसी रुकने का नाम ही नहीं लेती है। हाल ही में फिल्म 'ट्यूबलाइट' के सेट से दोनों की बेहतरीन तस्वीर आपके जहन में ताजा ही होगी, तो अब अर्पिता ने सलमान और आहिल का एक खूबसूरत कोलार्ज इंस्टाग्रम पर शेयर किया है, जिसमें दोनों के एक्सप्रेशन बिल्कुल एक जैसे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान 'बिग बॉस' में नहीं करेंगे ऐश्वर्या की फिल्म का प्रमोशन

    Cutest ever 😍

    A photo posted by Arpita Khan Sharma (@arpitakhansharma) on

    सलमान को बच्चों से काफी लगाव है और आहिल के साथ तो वो खुद भी बच्चे बन जाते हैं। इस कोलार्ज में सलमान की अपने भांजे के साथ मस्ती देखकर वाकई को अच्छा एहसास हो रहा होगा। बता दें मार्च में आहिल का जन्म हुआ और खान परिवार के वो लाडले हैं।

    शूटिंग के दौरान घायल हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, फोटो आई सामने

    गौरतलब है कि सलमान इन दिनों मनाली में अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में आहिल के कबीर खान के निर्देशन में बन रही है। इस फिल्म में आयुष शर्मा असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। खबरे हैं कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान, कबीर के ही निर्देशन में बन रही फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग शुरु करेंगे, जिसमें वो अपनी एक्स लवर कट्रीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

    'कुंवारे' सलमान की ये हीरोइनें कब की बन चुकी हैं मां, ऐसी दिखने लगी हैं अब