Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने महिलाओं के लिए किया ये बड़ा ऐलान

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jul 2016 07:43 PM (IST)

    क्लोदिंग की दुनिया में बीइंग ह्यूमेन ने अच्छा नाम बनाया है, और अब वे अपना नया वेंचर शुरू करने जा रहे हैं।

    मुंबई। सलमान खान की कंपनी अब एक नई शुरुआत करने जा रही है। बीइंग ह्यूमन ब्रांड के अंतर्गत अब ज्वेलरी ब्रांड की भी शुरुआत होगी। इसकी जानकारी सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने दी है।

    अर्पिता ने बताया, कि क्लोदिंग की दुनिया में बीइंग ह्यूमेन ने अच्छा नाम बनाया है, और अब वे अपना नया वेंचर शुरू करने जा रहे हैं। अर्पिता ने ये भी ऐलान किया है, कि ये ज्वेलरी ब्रांड महिलाओं के लिए खास आकर्षण की वजह रहेगी, क्योंकि इसमें 70 प्रतिशत प्रोडक्ट महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाये जायेंगे। अर्पिता ने बताया, कि बीइंग ह्यूमेन विश्वसनीय ब्रांड है और आगे भी वह इसी तरह खुद की पहचान बरक़रार रखने की कोशिश करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: भांजे आहिल के साथ सलमान ने यूं मनाया सुल्तान की कामयाबी का जश्न

    अर्पिता के मुताबिक अगले महीने से इसकी शुरुआत हो जाएगी। अर्पिता ने यह घोषणा रिटेल ज्वेलर इंडिया अवार्ड्स 2016 के दौरान की। उन्होंने ये भी कहा, कि बीइंग ह्यूमेन उनके दिल के बेहद करीब है और वे हमेशा इसे सफल बनाने की कोशिश करती रहेंगी।