Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरकार' में एक और किरदार , इस 'रॉक स्टार ' की भी हो गई इंट्री

    By ManojEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 12:44 PM (IST)

    गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा ने फिल्म ' सरकार ' के इस तीसरे भाग के लिए जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी को पहले ही साइन कर लिया है।

    Hero Image

    मुंबई। राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्म ' सरकार -3 ' को शुरू करने से पहले कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते इसलिए अपनी फिल्म में नए नए किरदार और कलाकार को जोड़ रहे हैं। लेटेस्ट हैं - अर्जुन रामपाल।

    दरअसल 'सरकार ' के इस तीसरे भाग को रामू की तगड़ी वापसी के रूप में माना जा रहा है और यही कारण है कि वर्मा फिल्म की शूटिंग से पहले अपना होमवर्क परफेक्ट करना चाहते हैं। हाल ही में रामू जी ने अमिताभ बच्चन को फाइनल स्क्रिप्ट भी सुना दी है, जो इस फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अर्जुन रामपाल को भी फिल्म के एक अहम् किरदार के लिए फाइनल कर लिया है। अर्जुन ने इससे पहले बच्चन के साथ ' आंखें ' और ' एक अजनबी ' में काम किया है और आखिरी बार वो 2013 में बच्चन के साथ प्रकाश झा की ' सत्याग्रह ' में नज़र आये थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या वेश्यावृत्ति के गंभीर आरोप को एडवेंचर मानती हैं श्वेता बसु?

    गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा ने फिल्म ' सरकार ' के इस तीसरे भाग के लिए जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी को पहले ही साइन कर लिया है। उनकी इस सीरीज के दूसरे भाग में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन की जोड़ी थी तो इस बार नहीं है।