Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या वेश्‍यावृत्ति के गंभीर आरोप को एडवेंचर मानती हैं श्‍वेता बसु?

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 09:53 AM (IST)

    'वेश्यावृत्ति विवाद' पर श्वेता बसु ने कहा कि इस विवाद को बेवजह इतना तूल दिया गया। छोटी-सी बात का बखेड़ा खड़ा किया गया।

    Hero Image

    नई दिल्ली। एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद पर वेश्यावृत्ति के आरोप लगे थे। मीडिया ने इस मामले को खूब तवज्जो दी। लेकिन श्वेता को इस बात का कोई गम नहीं है कि उन पर इतने गंभीर आरोप लगाए गए। श्वेता तो खुद पर लगे वेश्यावृत्ति के आरोपों को एडवेंचर की तरह मानती हैं। जल्द ही श्वेता एक्टिंग वर्ल्ड में एक टीवी सीरियल से वापसी करने जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मकड़ी' और 'इकबाल' जैसी फिल्मों में काम करने के साथ ही दो नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने पढ़ाई की ओर रुख कर लिया था। बाद में जब वो लौंटी तो श्वेता का वेश्यावृत्ति में लिप्त होना सुर्खियां बना। फिर कुछ दिन श्वेता बड़े पर्दे से दूर हो गईं। अब चूंकि सब ठीक है। श्वेता छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स के नए शो 'चंद्र नंदिनी' में श्वेता बसु और रजत टोकस बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे। काम पर लौटने पर श्वेता का कहना था कि वो अच्छे अवसर की तलाश में हैं। अब शायद ऐसा समय आ गया है।

    मनोज बाजपेयी और अदिति शर्मा के बोल्ड सीन्स पर चल गई कैंची!

    'वेश्यावृत्ति विवाद' पर श्वेता ने कहा, 'उस विवाद को बेवजह इतना तूल दिया गया। छोटी-सी बात का बखेड़ा खड़ा किया गया। मैं भी जर्नलिस्ट थी। मैं समझती हूं कि लोगों का ध्यान खींचने वाली स्टोरी कैसी होती है। ईमानदारी से कहूं तो यदि मैं भी उस जगह होती तो शायद यही कहानी पकड़ती। मैं नहीं मानती हूं कि कोई मेरे खिलाफ गया। आप अपना काम कर रहे हैं। आप ही लोगों ने तो मेरे लैटर को भी जगह दी जो मैंने मीडिया को लिखा था।'

    आगे श्वेता ने कहा, 'हर कोई जानता है कि मुझे क्लीन चिट मिल चुकी है। मुझे गलत समझा गया था। मुझे लगता है कि हर किसी के जीवन में एक घटना ऐसी होती है जो एडवेंचर के समान होती है। मेरे साथ यह घटना हो गई। मुझे अच्छा परिवार, दोस्त और टीम मिली है जो मुश्किल दौर में भी मेरे साथ थे। यह घटना मेरे लिए 'नजर के काले टीके' के समान है।'