Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: किसकी सलाह पर अर्जुन रामपाल कर रहे हैं बैक-टू-बैक फ़िल्में!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2016 03:55 PM (IST)

    अर्जुन बताते हैं कि उनकी जिंदगी में M अक्षर हमेशा लकी रहा है। इसलिए उन्होंने अपनी दोनों बेटियों का नाम भी M से ही रखे हैं।

    मुंबई। अर्जुन रामपाल अपनी फ़ैमिली लाइफ़ को काफी तवज्जो देते हैं। यही वजह है कि हाल ही में जब उनकी मां की तबीयत बिगड़ी तो वो उनका इलाज करवाने के लिए काफी वक़्त तक देश से बाहर रहे, जिसकी वजह से अर्जुन रॉक ऑन 2 और कहानी 2 के कुछ प्रमोशनल इवेंट्स अटेंड नहीं कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉक ऑन 2 इसी हफ़्ते थिएटर्स में पहुंच जाएगी, जबकि कहानी 2 अगले महीने रिलीज़ होगी। दिलचस्प बात ये है कि अर्जुन ने अपनी बेटियों के कहने पर फ़िल्मों की संख्या बढ़ाई है। अर्जुन बताते हैं कि उनकी बेटियां हमेशा उन्हें यह कहती रहती थीं कि पापा आप ज्यादा काम क्यों नहीं करते और इस बार अर्जुन अपनी बेटियों को ख़ुश करने में कामयाब हो रहे हैं। अर्जुन अपनी बेटियों के काफी क़रीब हैं और यही वजह है कि उन्होंने अपने दोनों हाथों पर अपनी बेटियों के नाम के टैटू बनवा रखे हैं।

    विद्या बालन के करियर में बेह ख़ास है ये तारीख़, बदल सकती है क़िस्मत

    अर्जुन बताते हैं कि उनकी जिंदगी में M अक्षर हमेशा लकी रहा है। इसलिए उन्होंने अपनी दोनों बेटियों का नाम भी M से ही रखे हैं। अर्जुन की बेटियों का नाम माहिका और मायरा है। अर्जुन को लगता है कि M नाम की लड़कियां हमेशा सुन्दर और दिल से साफ़ होती हैं। इसी वजह से वो अपनी पत्नी मेहर जेसिया की तरफ भी आकर्षित हुए थे। उनकी ज़िंदगी में हमेशा वे लोग अज़ीज़ रहे हैं, जिनका नाम M अक्षर से शुरू होता है।

    जॉन अब्राहम की सर्जरी का ये वीडियो देख दहल जएगा दिल

    अर्जुन आगे कहते हैं कि यह मेरा कोई अंधविश्वास नहीं है, बस मेरा अपना मानना है। अर्जुन का मानना है कि 'कहानी 2' की कहानी इस बार दर्शकों को काफी पसंद आएगी और थ्रिलर ज़ॉनर में यह अलग तरह की फ़िल्म होगी।