Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ साल का जूनियर बिजलानी भी गिरायेगा छोटे परदे पर 'बिजलियां'

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 02:10 PM (IST)

    अर्जुन कहते हैं "अयान को डांस करना बेहद पसन्द है।और वह काफी ऐक्टिव है। जब वह मुझे टीवी पर डांस करते देखता है तो वह खुद भी डांस करने लगता है। " ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। टीवी शो ' झलक दिखलाजा ' में अर्जुन बिजलानी इन दिनों अपने डांस के जौहर तो खूब दिखा रहे हैं लेकिन अगले हफ्ते उन्हें किसी अपने से ही टफ कंपीटिशन मिलने वाला है।

    दरअसल अब जूनियर बिजलानी यानि अर्जुन के डेढ़ साल के बेटे अयान भी तैयार हो गए हैं अपने पापा के साथ झलक में डांस की झलक दिखलाने के लिए। कलर्स के इस शो में अपने पिता के साथ परफॉर्म करने के लिए बेटे ने खूब तैयारी भी कर ली है और वो अभी से कैमरा-फ्रेंडली भी हो चुका हैं। झलक के आगामी एपिसोड में अर्जुन अयान के साथ फ़िल्म बजरंगी भाईजान की फ़िल्म का गाना 'तू जो मिला...' पर परफॉर्म करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियल लाइफ में दुल्हनिया बनने जा रही हैं हीना खान

    दरअसल इस हफ्ते झलक में फैमिली वीक मनाया जा रहा है, जिसमें सभी प्रतिभागी अपने परिवार के किसी एक व्यक्ति के साथ परफॉर्म करेंगे। अयान को डांस में काफी मज़ा आता है इसलिए अर्जुन ने तय कर लिया है कि जब अयान दो साल के हो जायेंगे तो वो इन्हें डांस क्लास में इनरोल कर देंगे। इस बारे में अर्जुन कहते हैं "अयान को डांस करना बेहद पसन्द है।और वह काफी ऐक्टिव है। जब वह मुझे टीवी पर डांस करते देखता है तो वह खुद भी डांस करने लगता है। अभी छोटा है लेकिन उम्र से ज्यादा सीख लिया है।"