Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बॉम्‍बे हाईकोर्ट पहुंचे अरबाज, नियमों की उड़ी धज्जियां!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 08 May 2015 06:44 PM (IST)

    सलमान खान के हिट एंड रन केस में सुनवाई के लिए उनके भाई अरबाज खान भी मोटरसाइकिल से बॉम्‍बे हाईकाेर्ट पहुंचे, मगर वो जिस बाइक से निकले, उसे चलाने वाले ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। वो खुद भी बिना हेलमेट के नजर आए। पूरे रास्‍ते पुलिस भी मौजूद थी,

    नई दिल्ली। सलमान खान के हिट एंड रन केस में सुनवाई के लिए उनके भाई अरबाज खान भी मोटरसाइकिल से बॉम्बे हाईकाेर्ट पहुंचे, मगर वो जिस बाइक से निकले, उसे चलाने वाले ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।

    वो खुद भी बिना हेलमेट के नजर आए। पूरे रास्ते पुलिस भी मौजूद थी, बावजूद इसके किसी ने उन्हें न रोकने का प्रयास किया और ना ही नियमों का हवाला देकर कोई कार्रवाई और ऐसा कर वो खुलेआम सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉन्ड भरने के बाद सलमान को मिली जमानत

    बुधवार को सेशंस कोर्ट ने सलमान खान को इस केस में पांच साल की जेल की सजा सुनाई थी, मगर कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें दो दिन की अंतरिम जमानत मिल गई और आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस केस में सलमान खान की जमानत याचिका मंजूर करने के साथ ही उनकी सजा पर रोक लगाकर उन्हें बड़ी राहत दे दी।

    सलमान को जमानत मिलने पर बॉलीवुड भी हुआ खुश

    फिलहाल सलमान खान बेल बॉन्ड भरने के लिए कोर्ट पहुंचे हैं। वहां वो खुद को सरेंडर करेंगे और बेड बॉन्ड भरने के बाद उन्हें जमानत मिल जाएगी। इस फैसले से उनके प्रशंसकों में जबरदस्त खुशी का माहौल है। उनके घर के बाहर प्रशंसकों ने खुशी में लड्डू बांटे और जमकर पटाखे फोड़े।