Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका से तलाक की खबरों पर भड़के अरबाज, किए नाराजगी भरे ट्वीट्स

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2016 04:40 PM (IST)

    अरबाज खान ने ट्विटर पर लिखा, 'अपने काम से मतलब रखों। ये कोई मेरी फिल्म या मेरी बात नहीं है ये मेरी पर्सनल लाइफ है, इससे दूर रहो।'

    नई दिल्ली। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान के बीच आईं दूरियां इन दिनों काफी सुर्खियों में है। हर रोज इन दोनों से जुड़ी कोई ना कोई खबर सामने आ ही जाती है। हाल ही में बहन अर्पिता खान के गोद भराई के मौके पर अरबाज और उनकी पत्नी मलाइका के ना पहुंचे पर भी मीडिया में काफी चर्चा रही। फिर क्या था, इधर मीडिया ने उनके रिश्तों पर सवाल दागना शुरू किया तो उधर तिलमिलाए अरबाज के सब्र का बांध भी टूट गया और उन्होंने ट्विटर के माध्यम से मीडिया पर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीप्ति कांड पर जानिए शाहरुख-जूही क्या बोले, 'डर' देखकर आशिक ने किया था अपहरण

    अरबाज ने एक ट्वीट में लिखा, 'अपने काम से मतलब रखो। ये कोई मेरी फिल्म या मेरी बात नहीं है, ये मेरी पर्सनल लाइफ है, इससे दूर रहो।' इसके बाद भी उन्होंने कई ट्वीट्स किए, जो ये रहें।

    आपको बता दें कि इस पूरे मामले की शुरुआत हुई कहां से। दरअसल मलाइका और अरबाज अपने शो 'पावर कपल' में एक साथ मेजबानी करते नजर आ रहे थे, लेकिन कुछ दिनों बाद अरबाज इस शो को अकेले ही होस्ट करने लगे। बस फिर क्या था, वहीं से शुरू हुआ अटकलों का दौर। खबरें आने लगीं कि दोनों के बीच काफी दूरियां आ चुकी हैं और बात तलाक तक पहुंच गई है। यहां तक कि ये बात भी सामने आई कि मलाइका, अरबाज का घर छोड़ अपने बेटे के साथ दूसरे घर में शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि अरबाज और मलाइका ने ऐसे किसी खबर की पुष्टि अभी तक नहीं की है।

    अमिताभ बच्चन ने बताया कब दिया था अपना पहला फिल्म ऑडिशन

    अब अरबाज इन खबरों से आपका गुस्सा होना लाजमी है, लेकिन आपके फैन्स ये जानना जरूर चाहेंगे कि आखिर क्या हो गया कि जो जोड़ी हर फंक्शन में एक साथ नजर आती थी, वो इतनी दूर कैसे हो गई, क्योंकि धुंआ वहीं से निकलता है जहां आग लगी होती है।