सैफ ने कट्रीना के बारे में कुछ ऐसा कहा कि करीना गईं चौंक!
क्या सैफ अली खान, करीना कपूर से शादी कर खुद को लकी नहीं मानते हैं? सैफ और कट्रीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म 'फैंटम' को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन सैफ ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुन करीना के कान खड़े हो जाएंगे।
मुंबई। क्या सैफ अली खान, करीना कपूर से शादी कर खुद को लकी नहीं मानते हैं? सैफ और कट्रीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म 'फैंटम' को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन सैफ ने कुछ ऐसा कहा है जिसे सुन करीना के कान खड़े हो जाएंगे।
बजरंगी भाईजान ने याकूब पर किए ट्वीट वापस लिए, मांगी माफी
सैफ ने कहा है कि कट्रीना कैफ जिसकी भी गर्लफ्रेंड हो, मंगेतर हो वो निश्चित रूप से लकी होगा।
जल्द ही दोनों सितारे एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सैफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने अब तक जितनी भी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है उनमें कट्रीना सबसे प्यारी हैं और मैं यह मानता हूं कि कट्रीना को गर्लफ्रेंड, मंगेतर या इससे आगे भी किसी रूप में पाकर व्यक्ति लकी होगा।'
सनी लियोन की अब सुपरहीरो बनने की है ख्वाहिश
फिल्म 'फैंटम' का निर्देशन कबीर खान ने किया है। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। सैफ ने कहा, 'बॉलीवुड की सबसे सुंदर और बड़ी स्टार हैं कट्रीना। मैं उन्हें 'रेस' के समय से जानता हूं। उन्होंने बहुत मेहनत की है। देखते ही देखते वे स्क्रीन पर कमाल का परफॉर्म करने लगी हैं। कटरीना के साथ समय बिताना हमेशा ही यादगार होता है। हम दोनों का रिश्ता बेहद सहज है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।