Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूर हुई अनुष्का की 'मुश्किल' , जैसे ही आया ' ऐ दिल..' का ट्रेलर

    By ManojEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2016 06:30 PM (IST)

    ट्रेलर के शुरूआती एक मिनिट और बाद के ज्यादातर हिस्से में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के कई रोमांटिक और मस्ती भरे सीन दिखाए गए हैं।

    मुंबई। ...और आखिर अनुष्का शर्मा की जीत हुई। जैसा पहले से कहा जा रहा था ठीक वैसा ही हुआ। कारण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के आज जारी हुए ट्रेलर के साथ ही ये तय हो गया कि इमोशन से भरे इस रोमांटिक ड्रामा में अनुष्का शर्मा का बराबरी का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद हो कि जागरण डॉट कॉम ने आपको बहुत पहले ही बता दिया था कि करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का असली दांव रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर ही लगाया जाएगा। साथ ही ये भी खबर थी कि फिल्म के टीजर से अनुष्का नाखुश है क्योंकि उसे प्रोमिनेंस नहीं दिया गया और साड़ी लाइमलाईट ऐश्वर्या बच्चन और रणबीर कपूर लूट कर ले गए। लेकिन आज जारी हुए ट्रेलर में 80 प्रतिशत हिस्से में अनुष्का शर्मा शामिल है। ट्रेलर के शुरूआती एक मिनिट और बाद के ज्यादातर हिस्से में अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर के कई रोमांटिक और मस्ती भरे सीन दिखाए गए हैं। यहां क्लिक कर ट्रेलर देखा जा सकता है https://youtu.be/Z_PODraXg4E

    अपने 'शिवाय ' के लिए आखिर ये काम भी कर दिया काजोल ने

    दरअसल पहले खबर थी कि टीजर आने के बाद से अनुष्का शर्मा ने करन जौहर से गुज़ारिश की थी कि फिल्म के पहले टीज़र में उनके साथ जो हुआ सो हुआ लेकिन अब जब अगली झलक आएगी तो उसमें उनके सीन्स को लेकर ख़ास ख़याल रखा जाए और उनके सीन को खूब तवज्जो दी जाय। यही वजह थी कि वो इन दिनों बार-बार करण जौहर से सीक्रेट मुलाक़ात भी कर रहीं है। इधर पिछले दिनों जब ये पता चला कि ऐश्वर्या बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या की देखभाल के लिए सिर्फ जरुरी जगहों तक ही सीमित प्रमोशन की बात कही है तो ऐसे में ये तय हो गया कि अब रणबीर और अनुष्का के कंधो पर ही बड़ी जिम्मेदारी होगी