Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कंगना रनौत को लेकर फिल्म बनाएंगे अनुराग कश्यप, जल्द होगा एलान

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 03:34 PM (IST)

    यह फिल्म अनुराग कश्यप की कोई डार्क मूड वाली फिल्म नहीं होगी, बल्कि हल्के-फुल्के मिजाज वाली फिल्म होगी और इसे लेकर कंगना भी काफी खुश हैं। ...और पढ़ें

    मुंबई। अनुराग कश्यप हमेशा यह बात दोहराते आये हैं कि कंगना रनौत उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनके साथ वो लंबी बातचीत कर सकते हैं, बल्कि घंटों बातचीत कर सकते हैं और अब दोनों साथ काम करने के लिए तैयार हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ वक्त से कंगना रनौत ने खुद को बतौर एक्ट्रेस स्थापित किया है। अब अनुराग कश्यप उनके साथ काम करने की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही दोनों एक साथ फिल्म की घोषणा कर सकते हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि अनुराग ने कंगना को ध्यान में रखते हुए एक स्क्रिप्ट लिखी है और उन्होंने कंगना को यह स्क्रिप्ट पढ़ने को भी दी है। यह फिल्म अनुराग कश्यप की कोई डार्क मूड वाली फिल्म नहीं होगी, बल्कि हल्के-फुल्के मिजाज वाली फिल्म होगी और इसे लेकर कंगना भी काफी खुश हैं। उन्हें स्क्रिप्ट पढ़कर काफी मजा भी आया है और उन्होंने स्क्रिप्ट की तारीफ़ भी की है। हालांकि अबतक यह तय नहीं है कि कंगना वाकई यह फिल्म करेंगी या नहीं।

    पिंक का ये हिस्सा जरूर देखें... अमिताभ बच्चन ने की दर्शकों से गुजारिश

    सूत्रों की मानें, तो उन्होंने इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाई है और पूरी गुंजाइश है कि वो फिल्म के लिए हां कह देंगी। अनुराग उनके हां कहने का इंतज़ार कर रहे हैं। ग्रीन सिग्नल मिलते ही अनुराग इस फिल्म पर काम शुरू कर देंगे।