Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत से ब्रेकअप की खबरों पर अंकिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा हम साथ-साथ हैं

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2016 02:24 PM (IST)

    सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के ब्रेकअप की खबरें इन दिनों मीडिया जगत में काफी सुर्खियों में रही। खबरें आ रही थीं कि 6 साल का मजबूत रिश्ता टूट गया है, लेकिन अब अंकिता ने चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों को अफवाह बताया है।

    नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के ब्रेकअप की खबरें इन दिनों मीडिया जगत में काफी सुर्खियों में रहीं। खबरें आ रही थीं कि 6 साल का मजबूत रिश्ता टूट गया है, लेकिन अब अंकिता ने चुप्पी तोड़ते हुए इन खबरों को अफवाह बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, ऐसा होगा कपिल के नए शो 'द कपिल शर्मा शो' का सेट

    एक अंग्रेजी अखबार से अंकिता ने कहा,' मैं सुशांत के साथ हमेशा रहूंगी। मैं उनसे बिना किसी शर्त के प्यार करती हूं। हमारे ब्रेकअप की अफवाह निराधार है और बेकार भी।' वहीं अंकिता ने बताया, 'जब मैंने सुशांत को मीडिया में चल रहे हमारे ब्रेकअप की खबरों के बारे में जानकारी दी तो वो भी शॉक्ड को गए। दरअसल, सुशांत इन दिनों कृति सेनन के साथ फिल्म 'राबता' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं।

    सुशांत को लेकर इनसिक्योरिटी पर अंकिता ने कहा, 'हां मैं उन्हें लेकर थोड़ी-सी पॉजेसिव हूं, लेकिन जब आप किसी को दिल से चाहते हैं तो उसके लिए ऐसी फीलिंग आना लाजमी है। साथ ही फिल्म 'शुद्ध देशी रोमांस' में सुशांत की को-स्टार परिणीति चोपड़ा और 'राबता' मेें उनके साथ अहम भूमिका निभा रही कृति सेनन के साथ उनके लिंकअप पर अंकिता ने कहा, 'मैंने परिणीति और कृति के साथ सुशांत की नजदिकियों के लिए कभी धमकी नहीं दी है। इस तरह की अफवाहें दिल को तकलीफ देती हैं।'

    देखिए, इस उम्र में कुलभूषण खरबंदा से इश्क लड़ा रही हैं फरीदा जलाल!

    अंकिता ने सुशांत की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं सुशांत की इमानदारी के लिए उनकी सराहना करती हूं और साथ उनका सम्मान भी। सुशांत मेरे साथ कभी गलत काम नहीं कर सकते हैं। उन्होंने हमेशा एक लड़की से ही प्यार किया है और मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं।'

    comedy show banner