देखिए, तो ऐसा होगा नए शो 'द कपिल शर्मा शो' का सेट
कपिल शर्मा 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर खासे उत्साहित हैं। इसके लिए वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। ट्विटर पर उन्होंने अपने सेट की फोटो शेयर करते सवाल किया है, 'नया सेट कैसा है? 'द कपिल शर्मा शो'।
नई दिल्ली। कपिल शर्मा जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' से दमदार वापसी कर रहे हैं। कपिल के साथ उनके फैंस को भी इस शो का बेसब्री से इंतजार है। पहले एपिसोड में कपिल के साथ शाहरुख खान अपनी फिल्म 'फैन' का प्रमोशन करते नजर आएंगे। इस खबर से तो हम आपको पहले ही वाकिफ करा चुके हैं, लेकिन अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं इस शो के सेट का लुक, जहां कपिल के साथ उनकी पूरी टीम दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी।
देखिए, इस उम्र में कुलभूषण खरबंदा से इश्क लड़ा रही हैं फरीदा जलाल!
कपिल अपने इस नए शो को लेकर खासे उत्साहित हैं। शो में कोई कसर ना रह जाए इसके लिए वो जी-तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं। ट्विटर पर उन्होंने अपने सेट की फोटो शेयर करते सवाल किया है,'नया सेट कैसा है? 'द कपिल शर्मा शो' 23 अप्रैल से सोनी टीवी।'
... तो इसलिए संजय लीला भंसाली की पार्टी में नहीं पहुंचीं दीपिका पादुकोणHow's new set ? "TkSS23rdaprilonsony". Love u all :)) pic.twitter.com/Wl7X7ln5LY
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 29, 2016
आपको बता दें कि 23 अप्रैल से शुरू होने वाले इस शो की शूटिंग 11 अप्रैल को दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में की जाएगी। जहां एक ही मंच पर शाहरुख और कपिल दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। कपिल की कॉमेडी के साथ शाहरुख का डांस यहां देखने को मिलेगा। हाल ही में पहले एपिसोड के प्रोमो शूट की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें कपिल और उनकी टीम के साथ शाहरुख भी नजर आए थे। खैर, इंतजार कीजिए कपिल की वापसी का जो लगाएंगे मनोरंजन का जबरदस्त तड़का।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।