Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लॉप डेब्यू के बाद अब सलमान ख़ान लेंगे इस स्टार किड की 'क्लास'!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2016 10:32 AM (IST)

    सलमान ख़ान इंडस्ट्री में कई नए कलाकारों को ब्रेक दिया है और करियर गाइड किया है। इसलिए अनिल चाहते हैं कि सलमान अब उनके बेटे की भी दिमाग की बत्ती जलाएं।

    मुंबई। अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने परंपराओं को तोड़ते हुए 'मिर्ज़्या' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया, मगर ये डेब्यू एक स्टार किड जैसा नहीं रहा। अनिल बेटे को स्टार के रूप में देखना चाहते हैं, इसलिए उन्हें अब बॉलीवुड के सबसे बड़े कमर्शियल स्टार सलमान ख़ान की क्लास ज्वाइन करनी होगी, ताकि हर्षवर्धन को करियर में स्टारडम की समझ आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म 'मिर्ज़्या' का बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप रही और हर्षवर्धन के पास अभी विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म 'भावेश जोशी' है, लेकिन इसके बावजूद अनिल कपूर इस बात से परेशान हैं कि उनके बेटे का फ़िल्मी करियर सही तरीके़ से नहीं चल रहा है और ख़ुद हर्षवर्धन फिल्मों का चुनाव सोच समझ कर नहीं कर रहे हैं। अनिल अपने बेटे की क्लास फिल्मों के विषय के चुनाव को लेकर काफी चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि उनका बेटा अभी कमर्शियल फिल्मों पर धयान दें, ना कि आर्ट और गंभीर फिल्मों पर। चूंकि ख़ुद अनिल कपूर भी मसाला फिल्मों के हीरो रहे हैं और वो अपने बेटे की गंभीर फिल्म का हश्र देख चुके हैं। इसलिये अब वो ख़ुद गंभीरता से अपने बेटे के करियर को संभालने की कोशिशों में जुटे हैं।

    रणवीर सिंह से दूर जा चुकीं दीपिका पादुकोण, बाक़ी सब दिखावा!

    इसके लिए उन्होंने सलमान खान से राय मश्विरा करना शुरू किया है। सलमान ख़ान इंडस्ट्री में कई नए कलाकारों को ब्रेक दिया है और करियर गाइड किया है। इसलिए अनिल चाहते हैं कि सलमान अब उनके बेटे की भी दिमाग की बत्ती जलाएं और उन्हें कुछ राय दें, ताकि वो सही फ़िल्में चुन सकें।

    शर्मिला टैगोर की ख़्वाहिश पर्दे पर ये एक्टर निभाए नवाब पटौदी का किरदार

    हर्षवर्धन की सलमान से अच्छी बॉन्डिंग रही है। अब देखना यह है कि सलमान केवल हर्षवर्धन को अपनी तरफ से कोई राय ही देते हैं या फिर वह उनके लिए कोई फ़िल्म बनाने की प्लानिंग कर लेते हैं।