Exclusive: रणवीर सिंह से दूर जा चुकी हैं दीपिका पादुकोण, बाक़ी सब दिखावा?
फ़िल्म 'तमाशा' के प्रोमोशन में भी दीपिका के चेहरे की खुशी छुपाये नहीं छुपती थी। साफ ज़ाहिर होता था कि दीपिका रणबीर के साथ को कितना एंजॉय कर रही हैं।
मुंबई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव लाइफ़ को लेकर बहुत कुछ कहा जाता रहा है। रणवीर की बातों से लगता है कि वो पूरी तरह दीपिका के प्यार में डूबे हुए हैं। मगर, अब जो ख़बरें आ रही हैं उनसे लगता है कि दीपिका रणवीर से दूर होकर अपने पहले प्यार रणबीर के नज़दीक जा रही हैं।
वैसे तो रणवीर और दीपिका पादुकोण इन दिनों फ़िल्म 'पद्मावती' की शूटिंग कर रहे हैं। पिछले दिनों ये ख़बरें लगातार सामने आयीं कि दीपिका और रणवीर में दूरियां आने लगी हैं, दोनों एक-दूसरे के साथ अधिक वक़्त नहीं बीता रहे। हालांकि, रणवीर और दीपिका ने अपनी-अपनी तरफ से इस बात को लेकर स्पष्ट किया कि उन दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। लेकिन, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रणवीर सिंह को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही है कि दीपिका रणबीर के फिर करीब जा रही हैं।
सनी लियोनी ने किया वो काम, जिसके दीवाने हैं उनके फैंस
इस ख़बर को हवा तब मिली, जब दीपिका और रणबीर करण जौहर के घर दी गयी पार्टी में साथ-साथ पहुंचे और सिर्फ़ साथ ही नहीं पहुंचे बल्कि दोनों पार्टी में सबसे अधिक एक-दूसरे के साथ वक़्त बिताते नजर आये। फिर जब दीपिका रणबीर एक साथ पार्टी से बाहर आये और कैमरों ने उन्हें कैद करना चाहा तो उनके चेहरे पर सिर्फ हंसी ही नजर आयी। उनकी शर्मिली मुस्कान से भी इस बात का अनुमान साफ़ लगाया जा सकता था कि उन्हें रणबीर के साथ कैमरे में कैद होने में कोई परेशानी नहीं है।
नोटबंदी को लेकर सलमान ख़ान का पीएम मोदी पर 'वार'
पार्टी में मौजूद सूत्र ने बताया है कि रणबीर के साथ दीपिका की बांडिंग हमेशा अच्छी नज़र आती है और पार्टी में भी दोनों कोज़ी नजर आ रहे थे। दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी देर तक डांस किया और एंजॉय भी किया।
इम्तियाज़ अली की फ़िल्म 'तमाशा' की शूटिंग और फिर प्रमोशन के दौरान भी दीपिका और रणबीर एक-दूसरे के काफी नज़दीक रहे। दीपिका को देखकर लगता था कि रणबीर कि कंपनी में एंजॉय कर रही हैं। हालांकि तब इसको फ़िल्म के प्रमोशंस की मजबूरी के तौर पर देखा गया और रणवीर ने भी इसे ज़्यादा तूल नहीं दिया। मगर, अब हालात अलग हैं। रणबीर कटरीना कैफ़ से अलग हो चुके हैं और सिंगल हैं।
सास ने पलटा करीना कपूर का फ़ैसला? विदेश में नहीं यहां होगी डिलीवरी!
दीपिका के लिए रणबीर की फांडनेस कम नहीं हुई है। वो अक्सर उनके साथ अपनी दोस्ती की बातों ज़ाहिर करते रहे हैं। रणबीर इससे पहले तो हमेशा यह दर्शाते आये हैं कि दीपिका अब सिर्फ उनकी दोस्त हैं। लेकिन, इस बार रणबीर की तरफ से भी दीपिका को स्पेशल अटेंशन देने की बातें भी सामने आ रही हैं, जो दोनों की बढ़ती नज़दीकियों की तरफ इशारा करता है।
शर्मिला टैगोर की ख़्वाहिश, पर्दे पर ये एक्टर निभाएं नवाब पटौदी का किरदार
बताते चलें कि कटरीना कैफ से ब्रेकअप होने के बाद रणबीर ने हाल ही में 'जग्गा जासूस' के आखिरी शेडयूल की शूटिंग खत्म कर ली है। ये बात सब जानते हैं कि कटरीना और रणबीर एक-दूसरे के साथ फिलहाल आगे बढ़ने के मूड में नहीं हैं, क्योंकि फ़िल्म के आखिरी शेडयूल के दौरान रैपअप होने के बाद भी दोनों ने आपस में एक-दूसरे से बिल्कुल भी बातचीत नहीं की।
इंतज़ार ख़त्म, रणवीर सिंह ने किया पद्मावती की रिलीज़ डेट का एलान
दिलचस्प बात ये है कि दीपिका और रणवीर की लव लाइफ़ की कहानी अब उनकी फ़िल्म पद्मावती के ट्रैक पर जा रही है। खिलजी बने रणवीर उन्हें पाना चाहते हैं, लेकिन पद्मावती बनीं दीपिका अपने पति बने शाहिद कपूर के लिए कमिटेड हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।