Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल कपूर को नाना पाटेकर लगते हैं बेस्‍ट एक्‍टर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 08 Jul 2015 06:27 PM (IST)

    एक्टर अनिल कपूर जल्द ही निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' में नजर आएंगे। उनका कहना है, 'मैंने कई शानदार एक्टर्स के साथ काम किया है। इनमें कुछ ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। एक्टर अनिल कपूर जल्द ही निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' में नजर आएंगे। उनका कहना है, 'मैंने कई शानदार एक्टर्स के साथ काम किया है। इनमें कुछ ऐसे भी हैं, जिनके नाम बढ़िया एक्टर्स में शुमार हैं। मगर मुझे लगता है कि मैंने जितने भी एक्टर्स के साथ काम किया है, उनमें नाना बेस्ट एक्टर हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं बॉलीवुड में किसी का भी करियर बना सकता हूं : करण जौहर

    अनिल कपूर और नाना पाटेकर पहले भी साथ काम कर चुके हैं। इससे पहले दोनों फिल्म 'परिंदा' में भी साथ नजर आए हैं। बीते दिनों को याद करते हुए नाना पाटेकर ने कहा, 'फिल्म 'परिंदा' के वक्त अनिल कपूर एक स्टार थे, जबकि मैं तो नया ही था, मगर यह आश्चर्य ही है इसके बाद 19 साल तक हमने कभी साथ काम नहीं किया।'

    करीना की मेकअप आर्टिस्ट ने सजाया था शाहिद की दुल्हन को

    उन्होंने आगे कहा, 'फिल्म 'वेलकम' के समय हम दोनों एक-दूसरे के साथ सहज हुए। इसे आप बीते समय की क्षतिपूर्ति भी मान सकते हैं।' सात साल पहले आई फिल्म 'वेलकम' की सीक्वल है 'वेलकम बैक', जो कि 4 सितंबर को थिएटर में रिलीज होनी वाली है।