Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    22 साल बाद एक साथ नजर आएंगे ऋषि कपूर और अमिताभ

    By Edited By:
    Updated: Tue, 13 Aug 2013 02:57 PM (IST)

    सुधीर मिश्रा की फिल्म 'मेहरुनिसा' में एक बार फिर अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की हिट जोड़ी नजर आएगी। खबर है कि यह दोनों फिल्म में ऐसे दोस्त का किरदार निभाए ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। सुधीर मिश्रा की फिल्म 'मेहरुनिसा' में एक बार फिर अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की हिट जोड़ी नजर आएगी। खबर है कि यह दोनों फिल्म में ऐसे दोस्त का किरदार निभाएंगे, जो 25 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं करते। दोनों ने आखिरी बार शशि कपूर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'अजूबा' में काम किया था। मेहरुनिसा की शूटिंग अगले महीने से लखनऊ में शुरू होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर के बारे में और पढि़ए

    यह फिल्म के निर्माता सुधीर मिश्रा का ही कमाल है कि 22 साल बाद बिग बी और ऋषि कपूर की जोड़ी का जादू दर्शकों को फिर से देखने को मिलेगा। सुधीर बताते हैं, 'मुझे अपनी फिल्म में अमिताभ और ऋषि ही चाहिए थे। मैं इन दो नामों पर अटक गया था क्योंकि इनके बगैर ये फिल्म मुमकिन नहीं थी।' फिल्म में अमिताभ और ऋषि कपूर के अलावा सुधीर मिश्रा की पसंदीदा अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह भी हैं।

    38 साल बाद कैसे होगा जय-वीरू का मिलन

    सुधीर मिश्रा के एक नजदीकी ने बताया कि इस फिल्म में अमिताभ और ऋषि चित्रांगदा से इश्क लड़ाते हुए नजर आएंगे। इन दोनों में एक हिंदू और एक मुस्लिम बनेगा। दोनों एक ही लड़की से प्यार करते हैं इसलिए दोनों में तकरार हो जाती है और दोनों एक-दूसरे से 25 साल तक बात नहीं करते। 25 साल बाद दोनों एक-दूसरे का आमना-सामना करते हुए नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सुधीर अमिताभ और ऋषि को इसलिए एक साथ काम करने के लिए राजी करने में कामयाब रहे क्योंकि यह अलग तरह की कहानी है।

    अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर अजूबा से पहले 'अमर अकबर एंथनी', 'कभी-कभी', 'नसीब', 'दोस्ती-दुस्मनी' और 'कुली' जैसी फिल्म एक साथ कर चुके हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर