Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान खान की सजा पर अमिताभ बच्‍चन इसलिए रहे चुप!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 07 May 2015 11:16 AM (IST)

    छोटी से छोटी खबर पर अमिताभ बच्चन की नजर होती है। ‍नागालैंड में भी अगर कुछ घटता है तो उनके विचार सोशल नेटवर्किंग साइट पर दिखने लग जाते हैं, मगर बुधवार को जब देश भर की नजर सलमान खान के हिट एंड रन केस पर टिकी थी, वह खामोश दिखे।

    मुंबई। छोटी से छोटी खबर पर अमिताभ बच्चन की नजर होती है। नागालैंड में भी अगर कुछ घटता है तो उनके विचार सोशल नेटवर्किंग साइट पर दिखने लग जाते हैं, मगर बुधवार को जब देश भर की नजर सलमान खान के हिट एंड रन केस पर टिकी थी, वह खामोश दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिट एंड रन के पीड़ितों को अपशब्द कहना अभिजीत को पड़ा महंगा!

    ऐसे में किसी का भी हैरान होना लाजिमी है। जब पूरा देश सलमान खान के बारे में जानने और उस पर विचार व्यक्त करने के लिए बेकरार था, तब उनकी खामोशी लोगों को भी खली। कहीं, इसके पीछे सलमान खान और उनकी बहू ऐश्वर्या राय का पुराना रिश्ता तो नहीं था !

    अबराम पढ़ाने लगे हैं शाहरुख को जिंदगी के पाठ

    एक जमाना था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्यार परवान पर था। जब यह खूबसूरत जोड़ी टूटी तो पूरे देश ने अलगाव के किस्से सुने थे। विवेक अोबेरॉय भी आज तक उस लताड़ को भूल नहीं पाए हैं, जब सलमान खान ने ऐश्वर्या राय को लेकर उन्हें परेशान करना शुरू किया था। अब यही ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन की बहू हैं।

    दीपिका पादुकोण के एक्स बॉयफ्रेंड भी बॉलीवुड में मारने वाले हैं एंट्री

    कहीं इस वजह से ही तो नहीं उन्होंने सलमान खान की सजा पर चुप्पी बनाए रखी है। अगर अमिताभ बच्चन इस मामले में कुछ भी कहते तो, ट्विटर और फेसबुक के उनके फैन ऐश्वर्या राय का जिक्र भी ला सकते थे। ऐसे में उनके लिए हालात और भी मुश्किल हो जाते।

    कोर्ट जाने से पहले माता-पिता के गले मिले थे सलमान

    इसीलिए बुधवार को दिनभर टि्वटर पर गायब रहने के बाद अमिताभ बच्चन ने देर रात एक विचार पोस्ट किया, जिसका नाता दूर-दूर तक सलमान खान से नहीं था। अब गुरूवार सुबह से ही वह रबिंद्रनाथ टैगौर की जयंति टि्वटर पर मना रहे हैं।