Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट कर फैंस को दी चेतावनी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 25 May 2015 03:54 PM (IST)

    अमिताभ बच्‍चन के फैंस सावधान हो जाएं। टि्वटर पर उनके नाम का फर्जी अकाउंट है। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसके प्रति अपने फैंस को आगाह किया है। उन्‍होंने कहा है कि टि्वटर वह अकाउंट, जिसमें उनके नाम के पास सही का निशान नहीं है, वह उनका अकाउंट नहीं है। अमिताभ

    नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन के फैंस सावधान हो जाएं। टि्वटर पर उनके नाम का फर्जी अकाउंट है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसके प्रति अपने फैंस को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि टि्वटर पर वो अकाउंट, जिसमें उनके नाम के पास सही का निशान नहीं है, उनका अकाउंट नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने इसलिए छोड़ दी करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि'!

    अमिताभ बच्चन ने टि्वटर पर लिखा है कि सावधान, यह एक नकली अकाउंट है। यह मेरा नहीं है, कृपया इससे संवाद करने से बचें। ये रहा उनका ट्वीट।

    अमिताभ बच्चन के नाम से टि्वटर पर कई फर्जी अकाउंट हैं। हाल ही उनकी फिल्म 'पीकू' रिलीज हुई थी, जो धमाकेदार कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी सफलता को देखकर तीनों कलाकार बेहद खुश हैं।

    अक्षय कुमार ने ट्वीटर पर डाली अपनी हॉट शर्टलेस सेल्फी

    अब अमिताभ बच्चन अपनी अगली फिल्म 'वजीर' में नजर आएंगे। इसमें उन्होंने एक लकवाग्रस्त शतरंज खिलाडी की भूमिका निभाई है। इसमें उनके साथ फरहान अख्तर भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 'पीकू' की सफलता को देखते हुए उनके प्रशंसकों को इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार है।

    comedy show banner
    comedy show banner