Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन हुए घायल, फीजियोथेरेपी करने की मिली सलाह

    अमिताभ बच्चन को मामूली रूप से घायल होने के कारण चिकित्सकीय जांच करानी पड़ी। डॉक्टरों ने उन्हें पूरा आराम करने और फीजियोथेरेपी कराने को कहा है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sat, 27 Feb 2016 06:25 AM (IST)

    मुंबई। अमिताभ बच्चन को मामूली रूप से घायल होने के कारण चिकित्सकीय जांच करानी पड़ी। डॉक्टरों ने उन्हें पूरा आराम करने और फीजियोथेरेपी कराने को कहा है। 73 वर्षीय मेगास्टार ने ब्लॉग पर प्रशंसकों को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना बचपन में अपनी पूरी पॉकेट मनी इस पर कर देती थीं खर्च

    पिछले महीने संजय घोष की फिल्म टीई3एन की शूटिंग के दौरान अभिनेता की छाती में चोट लगी थी। अपने ब्लॉग पर बच्चन ने लिखा है, 'सभी तरह की जांच की गई है। यह काम इस क्षेत्र के कुछ मशहूर डॉक्टरों ने किया है। उन्हें कोई चिंताजनक परिणाम नहीं मिला है। कुछ दवाएं बदली गई हैं और कुछ फीजियो की सलाह दी गई है। मैं फीजियो करा रहा हूं और आराम कर रहा हूं। मैं बिलकुल ठीक हूं। मैं बाद में सभी मंचों पर आने लगूंगा।'

    प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्म की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

    अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए अमिताभ ने लिखा है, 'आपकी चिंता को ध्यान में रखा है, लेकिन मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं आप इसे अपने मन पर मत लें।' आपको बता दें कि अमिताभ सोशल मीडिया और ब्लॉग के माध्यम से लगातार अपने प्रशंसकों के साथ जुड़े रहते हैं और अपने बारे में उन्हें अपडेट देते रहते हैं।