अमिताभ बच्चन ने 'मिस्टर नटवरलाल' के बारे में किया खुलासा
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' की रिलीज को पूरे 36 साल हो गए। इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा। खुद अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म को याद करते हुए अपने कुछ अनुभव साझा किए हैं, जो
मुंबई। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' की रिलीज को पूरे 36 साल हो गए। इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा। खुद अमिताभ बच्चन ने भी इस फिल्म को याद करते हुए अपने कुछ अनुभव साझा किए हैं, जो कि उनके लिए बुरे सपने जैसा था।
और यह सुनते ही वरुण धवन की मां की आंखों से निकल आए आंसू
अब यह तो आपको पता ही है कि अमिताभ बच्चन अपने दमदार आवाज में कई फिल्मों के लिए गाना गा चुके हैं, मगर क्या आपको पता है कि उन्होंने किस फिल्म से इसकी शुरुआत की थी? यह फिल्म 1979 में आई 'मिस्टर नटवरलाल' ही थी और उनकी दमदार आवाज में पहला गाना था 'मेरे पास आओ '।
पीआर कंपनी कर रही कंगना रनोट को बदनाम!
हालांकि ये गाना रिकॉर्ड करने में अमिताभ बच्चन के पसीने छुट गए थे। उन्होंने कहा, 'मुझे अचानक से खबर दी गई कि पहली बार मुझे अपने ही बैकग्राउंड गाने 'मेरे पास आओ' को गाना है और इस प्रस्ताव से डरकर मैंने फिल्म के डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर से घंटों बहस की कि मैं ये नहीं करूंगा, क्योंकि मैं यह कर ही नहीं सकता।' बाद में इस गाने को महबूब स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया।
जेम्स बॉन्ड थीम पर हुई शिल्पा शेट्टी की बर्थडे पार्टी
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अपने ये अनुभव साझा किए हैं। इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान वह काफी नर्वस और डरे हुए थे, मगर फिल्म की पूरी टीम ने उनका मनोबल बढ़ाया। इस फिल्म को राकेश कुमार ने निर्देशित किया था और इसमें उनके साथ रेखा और अमजद खान जैसे कलाकार थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।