अमिताभ बच्चन ने 'पिंक' एक्ट्रेस तापसी पन्नू की कुछ यूं की तारीफ
अमिताभ बच्चन इन दिनों शूजित सरकार की फिल्म 'पिंक' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी।
नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन इन दिनों शूजित सरकार की फिल्म 'पिंक' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी। ये पहला मौका है जब वो अभिताभ के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अमिताभ ने तापसी की तारीफ करते हुए कहा वह नवोदित नहीं, बल्कि एक पेशेवर कलाकार हैं।
अक्षय कुमार एटीएस के किरदार में आएंगे नजर!
आपको बता दें कि हाल ही फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ दिल्ली में मौजूद थे। शूटिंग के दौरान उनकी कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें वो सफेद बाल और दाढ़ी के साथ चेहरे पर मास्क लगाए नजर आए थे। फिल्म में अमिताभ एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं।
फंक्शन के दौरान जब अमिताभ से उनकी फिल्म 'पिंक' के बारे में और साथ ही इसमें निभाए जाने वाले वकील के किरदार पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'हमने अभी शूटिंग शुरू ही की है। मुझे नहीं लगता कि फिल्म के बारे में बताने का मुझे कोई हक है। आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।'
नहीं लगेगी मैडम तुसाद म्यूजियम में कपिल शर्मा की मूर्ति
फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार भी इस समारोह में मौजूद थे और उन्होंने भी 'पिंक' पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। आपको बता दें कि अमिताभ जल्द ही फिल्म 'टीई3एन' में भी नजर आएंगे। रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दिकी और विद्या बालन अहम भूमिका निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।