तो 'मेक इन इंडिया वीक' के मंच पर लगी आग में झुलस जाते अमिताभ
अमिताभ बच्चन 'मेक इन इंडिया वीक' के मंच पर लगी आग से बाल-बाल बच गए। अगर कुछ मिनट और वह मंच पर रहते, तो कुछ भी हो सकता था। अमिताभ बच्चन अपनी परफॉर्मेंस खत्म कर स्टेज से उतरकर अपनी कार में बैठे ही थे कि आग लग गई।
मुंबई। अमिताभ बच्चन 'मेक इन इंडिया वीक' के मंच पर लगी आग से बाल-बाल बच गए। अगर कुछ मिनट और वह मंच पर रहते, तो कुछ भी हो सकता था। अमिताभ बच्चन अपनी परफॉर्मेंस खत्म कर स्टेज से उतरकर अपनी कार में बैठे ही थे कि आग लग गई। बिग बी का कहना है कि भागवान के आशीर्वाद से वह सुरक्षित हैं।
बता दें कि 'मेक इन इंडिया' के सेट पर कल भीषण आग लग गई। घटना के बाद वहां मौजूद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत कई जानी-मानी हस्तियां वहां मौजूद थीं, जो सुरक्षित हैं। यह कार्यक्रम शहर के गिरगांव-चौपाटी पर चल रहा था।
करीना ने अर्जून कपूर के लिए तोड़ा पति सैफ का 'नो किसिंग पॉलिसी'
हादसे के बाद अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैन्स को बताया कि वह सुरक्षित हैं। उन्होंने ट्वीट किया- 'मैं सुरक्षित और अच्छा हूं। मैं भाग्यशाली था कि आग लगने से पहले ही परफॉर्मेंस खत्म कर मंच से नीचे उतर गया था।'
T 2145 - First Off : I am safe and well .. a providential escape from fire at Make in India event where i had just finished performing !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 14, 2016
उन्होंने बताया, 'मैं अपनी परफॉर्मेंस खत्म करके मंच से उतरा और अपनी गाड़ी की ओर चल दिया। मैं गाड़ी में बैठा ही था कि मंच पर आग की लपटें दिखाई देने लगीं। प्रोडक्शन टीम चाहती थी कि मैं रुकूं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मिलूं, लेकिन मैं रुका नहीं।'
देखिए, बाइक पर किसके साथ घूम रही हैं कल्कि कोचलिन
बिग बी को इस बात का संतोष है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा, 'ईश्वर की कृपा से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। आग पर काबू पाने के लिए बहुत तेजी से काम किया गया। समय रहते आग पर काबू भी कर लिया गया।'
T 2145 - But its God's grace that immediate action was taken and the fire brought under control .. and no casualties !! But frightening !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 14, 2016
इधर आमिर खान ने बताया कि वह स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस देने एक घंटे बाद जाने वाला था। उन्होंने बताया, 'मैं अपनी मेकअप वैन में बैठा हुआ था। एक घंटे बाद स्टेज पर मेरी परफॉर्मेंस थी। लेकिन इससे पहले ही मुझे खबर मिली कि स्टेज पर आग लग गई है। मैंने वैन से बाहर निकलकर देखा, तो पूरा स्टेज आग की लपटों में था।' आमिर ने बताया कि आग बड़ी तेजी से फैली, लेकिन तेजी से उस पर काबू भी पा लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।