IFFI में बिग बी को इंडियन फिल्म पर्सनॉलिटी अॉफ द ईयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया, पढ़िए बेहतरीन स्पीच
अमिताभ बच्चन को अक्षय कुमार और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने इंडियन फिल्म पर्सनॉलिटी अॉफ द ईयर अवॉर्ड प्रदान किया। ...और पढ़ें

मुंबई। गोवा में 48वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का समापन मंगलवार को हुआ। इस खास मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इंडियन फिल्म पर्सनॉलिटी अॉफ द ईयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया।
मेगास्टार अमिताभ ने इस मौके पर अपने स्पीच में पॉवर अॉफ सिनेमा के बारे में बताते हुए कहा कि, ''सिनेमा हमें जाति, धर्म, रंग से परे साथ लाता है। सिनेमा ही एक एेसा माध्यम है जो पोयटिक जस्टिस अॉफर करता है वो भी महज तीन घंटों में। मुझे इस फ्रटरनिटी का हिस्सा होने पर गर्व है। मेरी हमेशा ख्वाहिश रही है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की प्रजेंस पूरी वर्ल्ड में हो। जब भी हम डार्क हॉल में बैठे होते हैं तो हम बिना रंग, धर्म और जाति का भेद किए फिल्म को देखते हैं। एक ही जोक पर एक साथ हंसते हैं, इमोशन पर एक साथ रोते हैं। दौड़ती भागती जिंदगी में हम कहां यूनिटी और इंटीग्रेशन का एेसा खूबसूरत उदाहरण देख पाएंगे जो हम सिनेमा की दुनिया में देख पाते हैं।'' अमिताभ ने अपने स्वर्गीय पिता प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की बात को याद करते हुए स्वीकारी कि, ''आखिरी सालों में मेरे पिता टेलीविजन के सामने बैठकर हर शाम हिंदी फिल्म देखते थे। कई बार मेरी फिल्म भी होती थी। एक दिन मैंने उनसे पूछा कि आपको हिंदी सिनेमा में क्या अच्छा लगता है? तो वो बोले कि तीन घंटों में मुझे पोयटिक जस्टिस देखने को मिलता है। यह सिनेमा का पॉवर है।''

यह भी पढे़: इशिता दत्ता ने गुपचुप तरीके से की शादी, 1 दिसंबर को आ रही है फिरंगी

इस मौके पर अमिताभ ने गोवा से जुड़ी अपनी यादों के बारे में भी बताया। अमिताभ ने बताया कि, ''मेरी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी गोवा में ही शूट हुई थी। इसलिए यहां से मेरी बहुत यादें जुड़ी हैं। मेरी पहली फैन जरीन फर्नांडिस गोवा से ही थी।'' बता दें कि, 20 नवंबर को शुरू हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) का उद्घाटन बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख़ ख़ान ने किया था। अमिताभ बच्चन को अक्षय कुमार और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने इंडियन फिल्म पर्सनॉलिटी अॉफ द ईयर अवॉर्ड प्रदान किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।