Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इशिता दत्ता ने गुपचुप तरीके से की शादी, 1 दिसंबर को आ रही है फिरंगी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 29 Nov 2017 09:54 AM (IST)

    फिल्म फिरंगी पहले 24 नवंबर को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    इशिता दत्ता ने गुपचुप तरीके से की शादी, 1 दिसंबर को आ रही है फिरंगी

    मुंबई। अभिनेत्री इशिता दत्ता की फिल्म फिरंगी को रिलीज़ होने में महज एक दिन बाकी है। लेकिन फिल्म के अलावा एक बड़ी ख़बर यह आ रही है कि इशिता ने शादी कर ली है। जी हां, इशिता ने मंगलवार शाम को वत्सल सेठ से शादी की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री तनुश्री दत्त की छोटी बहन इशिता ने मंगलवार को गुपचुप तरीके से शादी के पवित्र बंधन में बंधी। इशिता के मंगेतर रिश्तों का सौदागर - बाजीगर में को-स्टार रहे वत्सल सेठ हैं। बताया जा रहा है कि शादी मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में हुई। इस फंक्शन में सिर्फ करीबी मित्र ही शामिल हुए। बता दें कि, वत्सल ने इंस्टाग्राम पर इस फंक्शन से जुड़ी एक फोटो शेयर की है जिसमें एक्टर अरबाज़ खान, एक्टर बॉबी देओल, डायरेक्टर अपूर्व लाखिया और एक्टर अंकुर भाटिया नज़र आ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: अब लेडी 'Padman' बनेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर

     

    Omg omg omggg!! 😍😍❤❤ Congratulations to the newly married couple Vatsal sheth and Ishita dutta!!😻😻😻💖💖 this was a surprise for sure but iam SOOOO HAPPY FOR YOU GUYS 🎉🎉🎉🎊🎊🎊🎊 So happy for you vatty that you finally found your other half 😍😍! God bless both of you guyssss 🙏🙏❤ #vatsalsheth #ishitadutta #Ishsal ❤

    A post shared by V A T S A L S H E T H 🌸 (@vattyboyfb) on

    आपको बता दें कि, इशिता दत्ता तनुश्री दत्ता की छोटी बहन हैं। इशिता ने अपनी जर्नी के बारे में जागरण डॉट कॉम से बातचीत में कहा था कि जब आप छोटे शहर से आते हैं तो इतनी बड़ी इंडस्ट्री को लेकर दिमाग में कई बातें होती हैं। लेकिन इशिता को अपनी बहन तनुश्री दत्ता से हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा। टीवी से ही मैंने हार्ड वर्क करना भी सीखा है। इसलिए मुझे इसका बहुत बड़ा फायदा मिला। बताते चलें कि, इशिता फिल्म फिरंगी में कपिल शर्मा के अपोजिट लीड किरदार में हैं। यह फिल्म पहले 24 नवंबर को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी।