अमिताभ भी कल्कि की 'मार्गरिटा, विथ अ स्ट्रॉ' को लेकर हुए भावुक
आमिर खान के बाद अमिताभ बच्चन को भी फिल्म 'मार्गरिटा, विथ अ स्ट्रॉ' ने भावुक कर दिया। अमिताभ ने कल्कि कोचलिन स्टारर इस फिल्म को लेकर अपने विचार सोशल नेटवर्किंग पर व्यक्त किए।
मुंबई। आमिर खान के बाद अमिताभ बच्चन को भी फिल्म 'मार्गरिटा, विथ अ स्ट्रॉ' ने भावुक कर दिया। अमिताभ ने कल्कि कोचलिन स्टारर इस फिल्म को लेकर अपने विचार सोशल नेटवर्किंग पर व्यक्त किए।
इसे भी पढ़ें: रितिक हुए इस फिल्म के मुरीद, रखेंगे स्क्रीनिंग
अमिताभ बच्चन ने कल्कि कोचलिन की फिल्म 'मार्गरिटा, विथ अ स्ट्रॉ' की प्रशंसा करते हुआ कहा है कि यह एक 'ब्रेव' फिल्म है। फिल्म की स्क्रीनिंग में अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन भी मौजूद थीं।
72 वर्षीय अमिताभ ने ट्वीट कर बताया, 'शोनाली बोस की फिल्म 'मार्गरिटा, विथ अ स्ट्रॉ' एक 'ब्रेव' फिल्म है। सभी का परफॉर्मेंस बहुत ही भावनात्मक है।'
इसे भी पढ़ें: बिग बी को मिला पद्म विभूषण, कई अन्य को भी पद्म सम्मान
स्टार कपल बिग बी के पद्मविभूषण समारोह के लिए राजधानी में था। उन्होंने अपने स्टे को एक दिन और आगे बढ़ाया। इसका कारण उनकी भतीजी नैना और एक्टर कुणाल कपूर की शादी का रिसेप्शन है जिसमें वे दोनों शामिल होंगे।
इस पर 'शमिताभ' स्टार ने लिखा कि 'परिवार में शादी एक अवसर होता है जब पुराने साथी और परिजन एक ही छत के नीचे इकट्ठा होते हैं। आप इन पलों में आश्चर्यचकित हो जाते हैं कि बीते सालों में क्या-क्या घटा है। मगर मेरे लिए वे जैसे थे वैसे ही है। आज भी नहीं बदले।'
इसे भी पढ़ें: जब अभिषेक को पहनने पड़े अमिताभ बच्चन के जूते!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।