Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्‍चन की तबीयत बिगड़ी, शूटिंग डेट्स बढ़ाईं आगे

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2016 01:29 PM (IST)

    अमिताभ बच्‍चन 'आंखें 2' के लॉन्‍च और शूटिंग शेड्यूल के बारे में मेकर्स से बात करना चाह रहे थे, लेकिन अब ये प्रोजेक्‍ट होल्‍ड पर डाल दिया गया है।

    मुंबई। मानसून ने दस्तक दे दी है, ऐसे में मौसम ने करवट बदल ली है। सुनने में आया है कि बदलते मौसम का अमिताभ बच्चन की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उन्हें वायरल फीवर हो गया है। इसकी वजह से उन्होंने अपनी फिल्मों की शूटिंग को आगे खिसका दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'मिस्टर बच्चन तब तक आराम करेंगे, जब तक उनका बुखार सामान्य नहीं हो जाता। हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है, ये सिर्फ वायरल फीवर है। डॉक्टर ने उन्हें ज्यादा तनाव ना लेने की सलाह दी है। इसलिए उन्होंने कुछ दिनों के लिए काम से छुट्टी ले ली है।'

    सलमान खान ने उड़ाई खिल्ली, भड़की दीपिका ने ऐसे लिया बदला

    सूत्र ने बताया कि अमिताभ 'आंखें 2' के लॉन्च और शूटिंग शेड्यूल के बारे में मेकर्स से बात करना चाह रहे थे, लेकिन अब ये प्रोजेक्ट होल्ड पर डाल दिया गया है। उन्होंने बताया, 'बिग बी इस हफ्ते के आखिर तक 'आंखें 2' के मेकर्स से बात कर लेंगे। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू हो सकती है। तब तक अमिताभ आराम करेंगे।'

    अमिताभ बच्चन पिछले वीकेंड पर प्रो कबड्डी लीग के मैच में अपने बेटे अभिषेक बच्चन की टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे। बिग बी के साथ यहां शाहरुख खान और रणबीर कपूर भी नजर आए थे। वैसे सूत्रों की मानें तो बिग बी अब काफी ठी हैं।

    आलिया भट्ट ने बताया, कैसा लगता है जब होता है बलात्कार...