अमिताभ बच्चन फिल्म 'तीन' की शूटिंग के दौरान हुए चोटिल
अमिताभ बच्चन कोलकाता में फिल्म 'तीन' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। उनकी पसलियों में चोट आई है। फिल्म 'तीन' में विद्या बालन लीड रोल में हैं। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार में हैं।
मुंबई। अमिताभ बच्चन कोलकाता में फिल्म 'तीन' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। उनकी पसलियों में चोट आई है। अमिताभ ने ये जानकारी अपने ब्लॉग पर दी है। हालांकि बिग बी ने कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, उनकी हालत स्थिर है।
बर्थडे स्पेशल :'बिल्लो रानी' के इतने लव अफेयर्स, कभी जॉन रहे, अब करण
'तीन' एक थ्रिलर फिल्म है, जिसकी शूटिंग के लिए अमिताभ पिछले कई दिनों से कोलकात में शूटिंग कर रहे हैं। न्यू ईयर पर वह शूटिंग से ब्रेक लेकर मुंबई अपने घर गए थे। हाल ही में उन्होंने यूनिट को फिर से ज्वॉइन किया था। उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'घबराने की कोई बात नहीं है। मुझे पसलियों में चोट आई है। इसमें काफी दर्द है। जब मैं सांस लेता हूं तो काफी तकलीफ होती है।'
कट्रीना ने दिया चौंकाने वाला बयान, पुरुषों को बताया कम दिमाग वाला!
उन्होंने आगे बताया, 'डाक्टर के कहने पर मैं चोट वाली जगह पर आइस पैक लगा रहा हूं। कुछ दर्द निवारक गोलियां ले रहा हूं। डाक्टर का कहना है कि चोट ठीक होने में लगभग 48 घंटों का समय लगेगा। तब तक मुझे आराम करने की सलाह दी गई है। इस दौरान डाक्टर के कहने पर एक्स-रे और एमआरआई के अलावा कई दूसरे टेस्ट भी कराए हैं।'
फिल्म 'तीन' में विद्या बालन लीड रोल में हैं। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।