Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीष्म नहीं बनेंगे अमिताभ बच्चन, ऐसी किसी फिल्म में होने से किया इंकार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 07:34 AM (IST)

    बच्चन की पी आर एजेंसी की तरफ से जारी किये गए बयान में कहा गया है कि इस फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन के भीष्म बनने और इस फिल्म से जुड़े होने की जो ख़बरें है वो निराधार हैं।

    भीष्म नहीं बनेंगे अमिताभ बच्चन, ऐसी किसी फिल्म में होने से किया इंकार

    मुंबई। महानायक अगर रण में उतर कर कोई भीष्म प्रतिज्ञा लेते तो उनके चाहने वालों के लिए ये बड़ी ऐतिहासिक सौगात होती। लेकिन अफ़सोस ऐसा हो न सकेगा क्योंकि बिग बी ने हाल ही में मीडिया में उनके भीष्म बनने से जुड़ी फिल्म को लेकर आई ख़बरों का खंडन कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि पिछले दिनों एक ख़बर आई थी कि साऊथ स्टार मोहनलाल ने रंदामुज़हम (Randamoozham) नाम से एक फिल्म बनाने की घोषणा की है। करीब 700 करोड़ की लागत से बनने वाली इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भीष्म का रोल करने वाले हैं। एड फिल्म मेकर एनए श्रीकुमार के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म ज्ञानपीठ अवॉर्ड विजेता एमटी वासुदेवन नायर की किताब पर आधरित है, जिसमें भीष्म के नज़रिए से महाभारत की कहानी दिखाई जायेगी। अहम् बात ये थी कि श्रीकुमार ने पीटीआई को बताया था कि भीष्म के रोल के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया गया है। इस बीच अमिताभ बच्चन की तरफ से इस बात से इनकार किया गया। बच्चन की पी आर एजेंसी की तरफ से जारी किये गए बयान में कहा गया है कि इस फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन के भीष्म बनने और इस फिल्म से जुड़े होने की जो ख़बरें है, वो निराधार हैं। बयान में कहा गया है कि हम इस बात का खंडन करते हैं। अमिताभ बच्चन इस फिल्म से किसी भी तरह से जुड़े नहीं है और ना ही श्रीकुमार की इस फिल्म में काम कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:शिवाय की हिरोइन अब साऊथ में टारजन के साथ करेगी जंगल में मंगल 

    वैसे इस फिल्म को लेकर दक्षिण भारत में काफी उत्सुकता है। दो भाग में बनने वाली इस फिल्म में मोहनलाल भीम के किरदार में होंगे। हालांकि फिल्म की शूटिंग अगले साल के अंत तक शुरू हो पायेगी।