Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवाय की हिरोइन अब साऊथ में टारजन के साथ करेगी जंगल में मंगल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 04 Apr 2017 06:31 PM (IST)

    सायशा ने साल 2015 में तेलुगु फिल्म अखिल से बड़े परदे पर कदम रखा था लेकिन उनकी सबसे ज़्यादा चर्चा पिछले साल आई फिल्म शिवाय में हुई जब उन्होंने अजय देवगन के साथ अहम् रोल निभाया था।

    शिवाय की हिरोइन अब साऊथ में टारजन के साथ करेगी जंगल में मंगल

    मुंबई। दिलीप कुमार और सायरा बानो की ग्रैंडनीस सायशा सहगल ने अजय देवगन के साथ फिल्म शिवाय से बॉलीवुड में कदम रखा था और अब वो एक बार फिर साउथ की फिल्मों में धमाका करने जा रही हैं।

    हाल ही में सायशा की नई तमिल फिल्म वनागमन का ट्रेलर लांच किया गया। ए एल विजय डायरेक्टेड इस फिल्म में सायशा की जोड़ी जयम रवि के साथ है जबकि प्रकाश राज भी अहम् भूमिका में हैं। ये फिल्म एक टारजन जैसी फिलिंग दे रही है। जंगल में पहले बढ़े एक लड़के के शहर आ कर अचंभित होने की कहानी में सायशा एक लवर की भूमिका निभा रही हैं। जंगल में एडवेंचर के साथ एक्शन स्टंट वाली ये फिल्म मई में रिलीज़ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:राखी सावंत की गिरफ़्तारी पर सस्पेंस , वाल्मीकि पर किया था आपत्तिजनक कमेंट

    ये ट्रेलर आप यहाँ देख सकते हैं -

    सायशा ने साल 2015 में तेलुगु फिल्म अखिल से बड़े परदे पर कदम रखा था लेकिन उनकी सबसे ज़्यादा चर्चा पिछले साल आई फिल्म शिवाय में हुई जब उन्होंने अजय देवगन के साथ अहम् रोल निभाया था।