Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रास्ते पर ना करें ये काम, नहीं तो अमिताभ बच्चन हो जाएंगे नाराज!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2016 05:07 PM (IST)

    अमिताभ बताते हैं कि वो अपने परिवार में भी हमेशा यह बातें दोहराते हैं, और सभी को समझाते हैं कि कभी भी इन नियमों का उल्लघंन ना हो। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन ही ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें एंग्री यंग मैन का खिताब मिला है, लेकिन रियल लाइफ में भी बिग बी एंग्री मैन बन जाते हैं, जब रास्तों पर लोग नियमों को तोड़ते दिखाई देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन अपने काम और अपनी जीवन शैली को लेकर बहुत अनुशासित हैं। उनके साथ काम कर चुके सारे निर्देशक इस बात को स्वीकारते हैं कि वो बतौर एक्टर काफी मेहनत करते हैं, और जो भी निर्देश मिले, वो उसे निभाते हैं। इसीलिए बिग बी चाहते हैं, कि दूसरे भी नियमों को मानें। अगर वह किसी को ट्रैफिक रूल तोड़ते देखते हैं, तो उनको बहुत गुस्सा आ जाता है। खुद अमिताभ ने यह बात स्वीकारी है, कि उन्हें जल्दी गुस्सा नहीं आता, लेकिन अगर वह सड़क पर देखते हैं कि उनके सामने किसी ने ट्रैफिक के निर्देशों का पालन नहीं किया है तो वो गाड़ी से उतरकर उसको समझाने में देर नहीं करते हैं।

    ऐ दिल है मुश्किल के क्लाइमेक्स को लेकर बड़ा खुलासा

    अमिताभ बताते हैं कि वो अपने परिवार में भी हमेशा यह बातें दोहराते हैं, और सभी को समझाते हैं कि कभी भी इन नियमों का उल्लघंन ना हो। साथ ही उन्होंने अपने सारे ड्राइवर्स को भी यह निर्देश दे रखे हैं कि वे ऐसी गलती हरगिज न करें। वैसे अपनी फिल्म पिंक में भी बिग बी कुछ ऐसे ही किरदार में हैं।