'ऐ दिल है मुश्किल' के क्लाइमेक्स को लेकर बड़ा खुलासा!
फिल्म में शाह रूख ऐश्वर्या राय के किरदार के पति के रोल में हैं, जिसकी मौत हो जाती है, और इसके बाद ही ऐश रणबीर के किरदार के करीब आती हैं। ...और पढ़ें

मुंबई। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के प्लॉट को लेकर रोज नये कयास लगाये जा रहे हैं, और रोज ही कुछ नयी कहानी बनायी जा रही है। अब नयी खबर यह आ रही है, कि फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार का एकतरफा प्यार अधूरा रह जाता है।
दरअसल, फिल्म के टीजर और रिलीज गानों में जो फिल्मों के दृश्य नजर आ रहे हैं, उनको लेकर यह कयास लगाये जा रहे हैं कि फिल्म में ना तो रणबीर का प्यार ऐश्वर्या राय बच्चन के किरदार के साथ पूरा होता है, और न ही अनुष्का के किरदार के साथ। हालांकि करण जौहर हमेशा अपनी फिल्मों की हैप्पी एंडिंग में विश्वास रखते हैं, लेकिन फिल्म कल हो ना हो में भी उन्होंने ट्रैजिक एडिंग की थी। कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बार फिर वो ट्रैजिक एंडिंग ही दिखाने वाले हैं।
रॉक ऑन 2 का पहला गाना रिलीज, सुनिए जागो रे का मैजिक
फिल्म में शाह रूख ऐश्वर्या राय के किरदार के पति के रोल में हैं, जिसकी मौत हो जाती है, और इसके बाद ही ऐश रणबीर के किरदार के करीब आती हैं। वैसे करण की इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है, और लोगों को करण की ये फिल्म कुछ अलग होने की उम्मीद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।