दूसरे के 'लांच बॉक्स' पर हाथ साफ करेंगे महानायक, साथ देंगे वरुण
ये पहली बार होगा जब वरुण, मेगास्टार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन पहले से ही यशराज की फिल्म ' ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' में आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं।
मुंबई। बॉलीवुड में चार दशक से ज्यादा समय तक काम कर चुके अमिताभ बच्चन इन दिनों चुन चुन का ऐसे रोल कर रहे हैं जो उनके लिए अनोखे हों और इसी कड़ी में अब वो वरुण धवन के साथ मिल कर किसी का ' डिब्बा गुल ' करने वाले हैं।
खबर है कि यशराज फिल्म्स ने अमिताभ बच्चन और वरुण धवन के साथ पहली बार एक सेटअप तैयार किया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम 'डिब्बा गुल' होगा और इसे प्रदीप सरकार डायरेक्ट करेंगे, जिन्होंने 'परिणीता' और ' एकलव्य' जैसी फ़िल्में बनाई हैं। फिल्म की कहानी मुम्बई के डिब्बा वालों से जुडी होगी। मुम्बई के वही डिब्बा वाले जो रोज़ लाखों लोगों को उनके काम की जगह तक घर का खाना पहुंचाते है। इनके संगठनात्मक तालमेल पर दुनिया भर में रिसर्च भी हो चुके हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन डिब्बा वालों के मुखिया का किरदार निभाएंगे जबकि वरुण धवन को एक एमबीए टॉपर का किरदार दिया गया है, जो इन डिब्बावालों के साथ दो महीने की इंटर्नशिप करता है। फिल्म की कहानी बच्चन और वरुण के रिश्तों पर आधारित होगी।
ज़रीन खान भी हुई डेंगू का शिकार, अस्पताल में भर्ती
ये पहली बार होगा जब वरुण, मेगास्टार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन पहले से ही यशराज की फिल्म ' ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान' में आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं। हाल के दिनों में ऐसा दूसरी बार होगा जब अमिताभ पहली बार किसी एक्टर के काम कर रहे हो। आमिर खान के साथ भी परदे पर उनकी पहली बार जुगलबंदी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।