Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज़रीन खान भी हुई डेंगू का शिकार, अस्पताल में भर्ती

    By ManojEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2016 01:33 PM (IST)

    देश भर के कई हिस्सों में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप तेजी से फैला है और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा है।

    मुंबई। सलमान खान की फिल्म वीर की हीरोइन ज़रीन खान डेंगू का शिकार हो गई है और मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। जरीन की हालात अब बेहतर बताई जा रही है।

    हाल ही में विद्या बालन भी डेंगू की चपेट में आई थी और अब बॉलीवुड में डेंगू का ये दूसरा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जरीन सोमवार को पुणे में एक इवेंट में भाग लेने गई थी और वहां से लौटते वक्त उनकी तबियत खराब होने लगी। तेज बुखार और शरीर दर्द की शिकायत के बाद उन्हें तुरंत बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी बीमारी डिटेक्ट हुई। जरीन का इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक हालांकि उनकी हालात पहले से ठीक है लेकिन फिलहाल जरीन को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। जरीन इस समय अनंत नारायण महादेवन की फिल्म अक्सर -2 में काम कर रही है और अब वो अक्टूबर के पहले हफ्ते से ही शूटिंग शुरू कर पाएगीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना के बाद रणबीर को मिल गई नई लेडी लव? नाम जान चौंक जाएंगे

    देश भर के कई हिस्सों में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप तेजी से फैला है और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा है। कुछ वर्ष पहले फिल्मकार यश चोपड़ा भी डेंगू की चपेट में आ गए थे और इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया था। कुछ दिनों पहले शाहिद कपूर के घर में भी डेंगू फैलाने वाले मच्छर के लार्वा मिले थे।