Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन को यकीन ही नहीं हो रहा , अभी तो मिले थे ओम जी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 04:54 PM (IST)

    सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम शेयर किया है, मसक्कली के वीडियो के साथ। लिखा जब एक लड़की को अनुकंपा की सबसे ज़्यादा जरुरत होती है , वो आपसे मिली। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड आज ग़मगीन है। अपने बीच के बेहतरीन अभिनेता ओम पुरी के निधन की अचानक आई ख़बर के कारण। शोक व्यक्त किये जा रहे हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन को यकीन ही नहीं हो रहा है कि ओम पुरी अचानक कैसे इस दुनिया को अलविदा कह सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को सुबह अचानक जब ओम पुरी के निधन की ख़बर आई तो सब स्तब्ध हो गए। सोशल मीडिया पर शोक संदेशों का तातां लग गया। अमिताभ बच्चन ने भी ओम पुरी के साथ की अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया। लिखा - "मुझे यकीन ही नहीं हो रहा। अभी हाल ही में ओम जी सरकार 3 के सेट पर मिलने आये थे। कोई इतना खुशमिज़ाज कैसे हो सकता है।

    ओम पुरी की जुबानी : " कुछ राज़ तो दफ़न भी नहीं होते ज़नाब "

    सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम शेयर किया है, मसक्कली के वीडियो के साथ। लिखा जब एक लड़की को अनुकंपा की सबसे ज़्यादा जरुरत होती है , वो आपसे मिली।

    देखिए रंगून : साल 2017 का सबसे बड़ा धमाका !

    Thank you for your kindness when a young girl needed it the most. You will live on through your work. #OmPuri @bachchan @rakeyshommehra

    A video posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

    अजय देवगन और प्रकाश झा ने भी श्रद्धांजलि दी। मल्लिका सेहरावत ने ओम पुरी के साथ अपनी साडी वाली तस्वीर लगाई।