Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आलिया भट्ट ने ऐसा क्या किया कि रो पड़ी ये डेब्यूटेंट एक्ट्रेस!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2016 07:10 PM (IST)

    हाल ही में जब उन्होंने आलिया भट्ट के फिल्म 'उड़ता पंजाब' देखी तो वो अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पायीं। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सैयामी खेर इन दिनों अपनी पहली फिल्म 'मिर्ज़िया' को लेकर काफी उत्साहित हैं, और वह चाहती हैं, कि वो इस फिल्म से दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरें।

    सैयामी फ़िल्मी बैकग्रॉउंड होने के बावजूद आम बॉलीवुड के किड्स की तरह नहीं हैं। वो आम तौर पर बाहर ही रही हैं। उन्हें प्रकृति से बेहद प्यार है और उनका अधिकतर वक़्त अपने नासिक के घर में ही गुजरता है। आपको यह भी जानकर आश्चर्य होगा कि उन्हें तो हिंदी फिल्मों में भी कम फिल्में पसंद आती हैं। लेकिन हाल ही में जब उन्होंने आलिया भट्ट के फिल्म 'उड़ता पंजाब' देखी तो वो अपने इमोशन पर काबू नहीं कर पायीं। वो बताती हैं कि यह सोच भी नहीं सकती थी कि इतनी कम उम्र में कोई अभिनेत्री इस तरह का किरदार निभा सकती है। सयामी कहती हैं कि वह फिल्म देखने के बाद फूट-फूटकर रोई थीं। काफी देर तक कमरे से बाहर भी नहीं निकल पायी थीं।

    पोते हर्षवर्धन को आशीर्वाद देने व्हीलचेयर पर पहुंची दादी, देखें तस्वीरें

    सैयामी हैरान थीं, कि कोई इतने कमाल की एक्टिंग कर सकता है। उन्होंने बताया कि फिल्म देखने के बाद मैंने तुरंत हर्षवर्धन को कॉल किया और उनसे कहा कि प्लीज मेरा मैसेज आलिया तक पहुंचा दें, कि उन्होंने बेस्ट काम किया है। आलिया को भी सयामी के इस मैसेज से काफी ख़ुशी मिली। सैयामी और हर्षवर्धन की फिल्म 'मिर्जिया' 7 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।