Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट अपने होने वाले दूूल्‍हे में चाहती हैं इतनी खूबियां...

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2016 09:51 AM (IST)

    फिल्‍म 'डियर जिंदगी' में आलिया को सही लाइफ पार्टनर ढूंढ़ने में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है। जब पूछा गया कि आलिया को रियल लाइफ में कैसे लाइफ पार्टनर चाहिए, तो उन्‍होंने कहा...

    नई दिल्ली। आलिया भट्ट इन दिनों सिंगल हैं। खबर थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा से उनका ब्रेकअप हो गया है। ऐसे में जब आलिया से पूछा गया कि आखिर उन्हें अपने होने वाले दूूल्हे में क्या खूबियां चाहिए, तो उन्होंने खुलकर अपने दिल की बात कही। आलिया इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'डियर जिंदगी' को लेकर चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'डियर जिंदगी' में आलिया को सही लाइफ पार्टनर ढूंढ़ने में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है। जब पूछा गया कि आलिया को रियल लाइफ में कैसे लाइफ पार्टनर चाहिए, तो उन्होंने कहा, 'मेरा लाइफ पार्टनर आकर्षक और हॉट हो या नहीं, लेकिन एक अच्छा इंसान जरूर होना चाहिए। साथ ही वह भरासेमंद भी होना चाहिए। इसके साथ ही उसे दिलचस्प और मजेदार होना चाहिए। वह बहुत स्वीट हो और मुझे बहुत प्यार करे।'

    दीपिका पादुकोण ने ऑनलाइन 'लीक' कर दी 'पद्मावती' की स्क्रिप्ट!

    आलिया की पिछली रिलीज फिल्मों 'कपूर एंड सन्स' और 'उड़ता पंजाब' में उनकी एक्टिंग को दर्शको द्वारा खूब सराहा गया है। आलिया से जब पूछा गया कि क्या वो किसी अवॉर्ड की उम्मीद कर रही हैं? आलिया ने इस पर हंसते हुए कहा, 'ये तो देखते हैं कि क्या होगा..पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त। मैं सिर्फ दर्शकों द्वारा अवॉर्ड और रिवॉर्ड चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि वो 'डियर जिंदगी' देखें और उसे पसंद करें।'

    आलिया की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'डियर जिंदगी' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान लीड रोल में हैं। इस फिल्म के बाद आलिया 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner