दीपिका पादुकोण ने ऑनलाइन 'लीक' कर दी 'पद्मावती' की स्क्रिप्ट!
अगर आप सोच रहे हैं कि दीपिका पादुकोण ने 'पद्मावती' की जो स्क्रिप्ट ऑनलाइन लीक की है, उसे आप पढ़कर फिल्म की कहानी जान सकते हैं, तो जरा रुकिए।
नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म है 'पद्मावती', जिसमें वह एक रानी के किरदार में नजर आएंगी। शाहिद कपूर उनके पति राजा रावल रतन सिंह और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अभी शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन दीपिका ने इसकी स्क्रिप्ट को सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है।
अभी तक कुछ फिल्में ही ऑनलाइन रिलीज से पहले लीक हो रही थीं, लेकिन ऐसा पहली बार सुनने को मिला है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उसकी स्क्रिप्ट लीक हो गई है। ऐसा भी पहली बार सुनने को मिला है कि किसी फिल्म के लीड एक्टर ने ही स्क्रिप्ट को ऑनलाइन लीक कर दिया है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होने वाली है। संजय लीला भंसाली की ये फिल्म अगले साल नंवबर के महीने में रिलीज हो सकती है।
अगर आप सोच रहे हैं कि दीपिका पादुकोण ने 'पद्मावती' की जो स्क्रिप्ट ऑनलाइन लीक की है, उसे आप पढ़कर फिल्म की कहानी जान सकते हैं, तो जरा रुकिए। दरअसल, दीपिका ने 'पद्मावती' की स्क्रिप्ट की फोटो शेयर की है, जिसमें सिर्फ कवर पेज ही नजर आ रहा है। इस पर लिखा है- पद्मावती: ए संजय लीला भंसाली फिल्म। इस फोटो को दीपिका ने कैप्शन दिया है- 'रामलीला' के तीन साल।
भंसाली की 'पद्मावती' में इस अंदाज में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
संजय लीला भंसाली के साथ दीपिका की पहली फिल्म 'रामलीला' ही थी। इसके बाद भंसाली के साथ दीपिका ने 'बाजीराव मस्तानी' की, जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब देखते हैं कि 'पद्मावती' को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।