आलिया भट्ट ने फैंस के सवाल का दिया 'शानदार' जवाब
आजकल किसी भी फिल्म के रिलीज होते ही चर्चा शुरू हो जाती है कि यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं। इसको लेकर एक्टर्स पर भी दबाव बना रहता है। हालांकि आलिया भट्ट को अपनी आने वाली फिल्म 'शानदार' से कुछ और ही उम्मीद है।
मुंबई। आजकल किसी भी फिल्म के रिलीज होते ही चर्चा शुरू हो जाती है कि यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं। इसको लेकर एक्टर्स पर भी दबाव बना रहता है। हालांकि आलिया भट्ट को अपनी आने वाली फिल्म 'शानदार' से कुछ और ही उम्मीद है।
हॉट पूनम पांडे की हुई वापसी, इसलिए फैंस से हो गई थीं दूर
इस फिल्म में आलिया भट्ट अपने 'चाइल्डहुड क्रश' शाहिद कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने दोनों का फर्स्ट लुक जारी किया है, जिसमें दोनों ही बहुत क्यूट लग रहे हैं। खैर, आलिया भट्ट की यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी या नहीं, ये तो रिलीज के बाद पता चलेगा, मगर उन्हें उम्मीद है कि उनकी यह रोमांटिक फिल्म 100 करोड़ दिलों को जरूर छू जाएगी।
जेनेलिया के बर्थडे पर जानें कैसे शुरू हुई उनकी रियल लव स्टोरी
दरअसल, इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किए जाने के बाद आलिया भट्ट से उनके एक फैन ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या उनकी फिल्म 'शानदार' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाएगी, इस पर उन्होंने ये बहुत ही 'शानदार' जवाब दिया था।
शाहिद कपूर के साथ काम करने के एक सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि बहुत ही प्यारा अनुभव रहा। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और सेट पर साथ में मस्ती करने का भी पूरा मौका मिला। आपको बता दें कि आलिया भट्ट और शाहिद कपूर फिल्म 'उड़ता पंजाब' में भी साथ काम करते नजर आएंगे। खैर, अगर आपने फिल्म 'शानदार' का फर्स्ट लुक अब तक नहीं देखा तो ये रहा आपके लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।