Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Forbes की अंडर 30 एशिया लिस्ट में आलिया भट्ट की शानदार एंट्री

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 08:14 AM (IST)

    आलिया के अलावा इस लिस्ट में जिन सेलेब्रिटीज़ ने जगह बनाई है, उनमें दूसरा इंपोर्टेंट नाम अफ़गानिस्तान की सिंगर पैराडाइज़ सॉरोरी का है। पैराडाइज़ एक म्यूज़िक बैंड चलाती हैं।

    Forbes की अंडर 30 एशिया लिस्ट में आलिया भट्ट की शानदार एंट्री

    मुंबई। बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से अपनी अलग पहचान बनाने वाली आलिया भट्ट को फोर्ब्स की The 30 Under 30 एशिया लिस्ट की सेलेब्रिटीज़ केटेगरी में शामिल किया गया है। 

    24 साल की आलिया का परिचय लिस्ट में Entrepreneur के तौर पर दिया गया है। आलिया के बारे में बताया गया है कि उन्होंने 20 से ज़्यादा फ़िल्मों में एक्टिंग की है, जिनमें से कम से कम 6 फ़िल्मों ने दुनियाभर में 15 मिलियन डॉलर से ज़्यादा बिजनेस किया है। 2016 में मिले बेस्ट एक्ट्रेस के फ़िल्मफेयर अवॉर्ड का भी ज़िक्र किया गया है। आलिया ने 2012 में करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बतौर लीड एक्ट्रेस करियर शुरू किया और आते ही उन्होंने ये जता दिया कि वो टेलेंट में अपनी कई सह अभिनेत्रियों से मीलों आगे हैं। आलिया ने विभिन्न किरदारों के ज़रिए अपनी वर्सेटिलिटी साबित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: मिलिए दत्त बायोपिक में संजय दत्त के ऑन स्क्रीन बच्चों से

    हाईवे से शुरू हुआ इंटेंस एक्टिंग का सिलसिला उड़ता पंजाब तक जारी है। इस साल वो बद्रीनाथ की दुल्हनिया में दिखाई दी हैं। अब वो रणबीर कपूर के साथ ड्रैगन की तैयारी कर रही हैं। आलिया के अलावा इस लिस्ट में जिन सेलेब्रिटीज़ ने जगह बनाई है, उनमें दूसरा इंपोर्टेंट नाम अफ़गानिस्तान की सिंगर पैराडाइज़ सॉरोरी का है। पैराडाइज़ एक म्यूज़िक बैंड चलाती हैं।

    ये भी पढ़ें: फेयरनेस एड पर अभय से भिड़ीं सोनम, ईशा की मिसाल देकर दिखाया आइना

    अफ़गानिस्तान में कट्टरपंथियों के चलते पैराडाइज़ को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन्हें म्यूज़िक और एक्टिविज़्म के लिए कई बार जान से मार देने की धमकियां भी मिलीं। महिलाओं की आवाज़ उठाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने भी पैराडाइज़ की तारीफ़ की है।

    comedy show banner
    comedy show banner