आलिया भट्ट को इस शख्स ने रुला दिया, लेकिन ये सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं
आलिया भट्ट पिछले दिनों सबके सामने रो पड़ीं। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। लेकिन बता दें कि आलिया के रोने की वजह उनके ब्वॉयफ्रेंड ...और पढ़ें

नई दिल्ली। फिल्म एक्टर्स भी इंसान होते हैं। वह भी इमोशनल होते हैं। खुशी और गम के पलों में उनकी आंखों से भी आंसू झलक पड़ते हैं। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डूब्यू करने वालीं आलिया भट्ट भी बेहद इमोशनल हैं। रील लाइफ और रियल लाइफ में उन्हें इमोशनल होते हुए आपने कई बार देखा होगा। लेकिन हाल ही में वह रियल लाइफ में भी इतनी इमोशनल हो गई कि रोने लगीं।
अगर आप सोच रहे हैं कि आलिया के रोने के पीछे उनके ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा का हाथ है, तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आलिया के रोने की वजह सिद्धार्थ नहीं, बल्कि कोई और शख्स है। अगर आपको याद हो तो पिछले महीने आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, फवाद खान और सोनम कपूर समेत कुछ सेलेब्रिटी बर्लिन और लंदन में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट देखने के लिए गए थे।
इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए आलिया भट्ट ने छोड़ दिया अपना घर?
बता दें कि आलिया भट्ट कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन की बहुत बड़ी फैन हैं। इसलिए कॉन्सर्ट में जाकर क्रिस मार्टिन को लाइव परफॉर्म करते हुए देखना आलिया के लिए किसी सपने से सच होने के बराबर था। मार्टिन को जब स्टेज पर आलिया ने देखा तो वह इमोशनल हो गई और रोने लगीं।
तस्वीरें: इंदिरा गांधी के लिए ये अभिनेत्री बन सकती थीं बड़ा खतरा
एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में आलिया ने बताया, 'मैं कोल्डप्ले की बहुत बड़ी फैन हूं, खासतौर पर मार्टिन की। मुझे उनके गाने बहुत पसंद हैं। मेरे दिन की शुरुआत कोल्डप्ले के म्यूजिक से ही होती है। ऐसे में जब मेरे सामने मार्टिन आए, तो मैं अपने जज्बातों को काबू नहीं कर पाई और रोने लगी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।