Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट हैं इमोशनल ऑफ द ईयर

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2015 10:23 AM (IST)

    आमिर खान तो इंडस्ट्री में बेहद भावुक माने जाते हैं ही, उन्हें अब आलिया भट्ट की भी कंपनी मिल गई है। आलिया भी जब-तब भावुक हो उठती हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं। बकौल महेश भट्ट, ‘फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ देखने के बाद उसके आंसू रुक ही नहीं

    मुंबई। आमिर खान तो इंडस्ट्री में बेहद भावुक माने जाते हैं ही, उन्हें अब आलिया भट्ट की भी कंपनी मिल गई है। आलिया भी जब-तब भावुक हो उठती हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं। बकौल महेश भट्ट, ‘फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ देखने के बाद उसके आंसू रुक ही नहीं रहे थे। वह बड़ी इमोशनल लड़की है।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'MSG 2' का टीजर रिलीज

    महेश भट्ट के अलावा शाहिद कपूर भी ऐसा ही महसूस करते हैं। विकास बहल निर्देशित ‘शानदार’ में शाहिद और आलिया पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं। साथ ही ‘उड़ता पंजाब’ में भी दोनों साथ में हैं। 'उड़ता पंजाब' एक गंभीर फिल्म है। इस फिल्म की कास्ट को फाइनल करना काफी मुश्किल रहा। खासकर आलिया भट्ट को।

    आलिया को फिल्म के लिए राजी करने का जिम्मा शाहिद ने उठाया। शाहिद बताते हैं, ‘हम एक साल से उड़ता पंजाब बनाना चाहते थे। गंभीर फिल्म होने की वजह से कोई अभिनेत्री राजी नहीं हो रही थी। मैैंने आलिया से बात की और कहा कि यह महिला कलाकार के लिए बेहतरीन भूमिकाओं में से एक है। आलिया ने मुझसे दो दिन का समय मांगा। मुझे एक दिन कॉल किया। वे फोन पर रोने लगी। फिल्म की कहानी और उनके किरदार ने आलिया को प्रभावित किया। फिल्म ड्रग माफिया पर आधारित है। आलिया ने अपनी अब तक की फिल्मों में मेट्रो लड़की का किरदार निभाया है। यह किरदार उनकी बीती फिल्मों से काफी जुदा है। वे एक हॉकी प्लेयर बनी हैं। उन्हीं के इर्द-गिर्द ड्रग माफिया का ताना बाना बुना गया है।’

    इस किरदार को हां करने पर आलिया बताती हैैं, ‘जिंदगी में कई तरह के मसाले होना जरूरी है। उसी तरह फिल्मों में भी अलग तरह के किरदार निभाना पसंद करूंगी। ‘उड़ता पंजाब’ उन्हीं में से एक है। मैैं भाग्यशाली हूं। मुझे कई तरह के किरदार निभाने का मौका मिल रहा है।’

    लीक होने के बावजूद 'मांझी' ने पहले दिन की अच्छी कमाई