Exclusive: बद्री संग प्रमोशन लेकिन आलिया का असली V Day इनके साथ
दरअसल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर वरुण और आलिया ने फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बहाने इस दिन का खूब लुत्फ़ उठाया लेकिन शाम ढली तो नाम हो गई खास दोस्ती के नाम।
मुंबई। अभी दो दिन पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ये कह कर मीडिया की फिरकी ले रहे थे कि वो सिर्फ काम कर रहे हैं उन्हें वैलेंटाइंस डे याद नहीं है , लेकिन जब प्यार का दिन आया तो भला वो बिना आलिया से मिले रह भी कैसे सकते थे , फिर भले ही दिन भर वरुण बद्री धवन आलिया संग प्यार का प्रमोशन ही क्यों न करें।
दरअसल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर वरुण और आलिया ने फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बहाने इस दिन का खूब लुत्फ़ उठाया लेकिन शाम ढली तो नाम हो गई खास दोस्ती के नाम। दिन भर की कमिटमेंट निभाने के बाद आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आख़िरकार एक दूसरे के लिए समय निकाल ही लिया। सिद्धार्थ मंगलवार को आलिया के घर पहुंचे। दोस्ती के नाम एक सेलेब्रेशन के लिए। दोनों अलग अलग आये।
एक सिद्धार्थ तो दूसरी गाड़ी में आलिया भट्ट। दोनों की तस्वीरें भी मीडिया के कैमरों में कैद हो गईं। हालांकि आलिया और सिद्धार्थ ने कभी खुलेआम नहीं माना है कि दोनों एक दूसरे को डेट करते हैं ऐसे में हम इनके प्यार पर कोई मुहर तो नहीं लगा सकते लेकिन दोस्तों के बीच वैलेंटाइन्स डे पर सेलेब्रेशन तो बनता ही है।
शाहिद को छोड़कर जाना चाहती थी कंगना जब दोनों रहते थे एक ही cottage में
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाता रहा है। फिर चाहे किसी दोस्त की पार्टी हो या बर्थ डे। अब यंग जनरेशन का साथ आना लोगों की कानाफूसी को बढ़ा तो देता ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।