फर्जी मैट्रीमोनियल प्रोफाइल देखकर दंग रह गए ये अभिनेता!
अली फजल हाल ही में केप टाउन से अपनी फिल्म 'खामोशियां' की शूटिंग खत्म करके वापस लौटे तो उन्हें एक हैरान करने वाली खबर मिली। अली के दोस्तों ने उन्हें बताया कि एक मैट्रीमोनियल साइट पर उनका फर्जी प्रोफाइल बना हुआ है। एक सूत्र ने बताया कि सबसे ज्यादा हैरान
मुंबई। अली फजल हाल ही में केप टाउन से अपनी फिल्म 'खामोशियां' की शूटिंग खत्म करके वापस लौटे तो उन्हें एक हैरान करने वाली खबर मिली। अली के दोस्तों ने उन्हें बताया कि एक मैट्रीमोनियल साइट पर उनका फर्जी प्रोफाइल बना हुआ है। एक सूत्र ने बताया कि सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये थी कि प्रोफाइल में उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी सभी बातें सच लिखी हुईं थी।
सूत्र ने कहा, 'वो अपना प्रोफाइल देखकर हैरान थे क्योंकि उन्होंने खुद को साइट पर रजिस्टर नहीं किया था। तस्वीरों के अलावा उनकी एजुकेशन, करियर, घर के पते सहित सभी जानकारियां सही लिखी थीं। अब वो ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये प्रोफाइल किसने बनाया।'
अली ने कहा कि कानूनी कार्रवाई करने से पहले वो ये पता लगाने कि कोशिश कर रहे हैं कि किसी दोस्त ने उनके साथ मजाक किया है या कोई धोखेबाज लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। अभिनेता ने कहा, 'पहले मैंने इसे मजाक में लिया, फिर मुझे अहसास हुआ कि इसका गंभीर परिणाम हो सकता है। मुझे लगा कि शायद मेरे दोस्तों ने ऐसा किया होगा क्योंकि उन्होंने ही मुझे सबसे पहले इसके बारे में जानकारी दी थी। हालांकि मैं दावे के साथ नहीं कह सकता कि ऐसा उन्होंने ही किया है क्योंकि मुझे कुछ सवाल भी मिले हैं।'
अली अब मेट्रीमोनियल साइट से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं फिल्मों के शूट और एक प्ले में व्यस्त था। लेकिन मैं प्हले पता लगाऊंगा कि एक प्रोफाइल की प्रमाणिकता की उनकी क्या प्रक्रिया है। उसके बाद ही मैं अगला कदम उठाऊंगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।