Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, अक्षय कुमार की फिल्‍म 'एयरलिफ्ट' का बेहतरीन टीजर

    अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्‍म 'एयरलिफ्ट' का टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्‍म 1990-91 में इराक कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीय को निकालने की दास्‍तां पर आधारित है।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 18 Nov 2015 05:24 PM (IST)

    मुंबई। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'एयरलिफ्ट' का टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म 1990-91 में इराक कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीय को निकालने की दास्तां पर आधारित है।

    मसूरी में अजय देवगन ने फैन्स के साथ खिंचवाई फोटो, देखें तस्वीरें

    फिल्म में अक्षय कुमार ने एक नामी शख्स रंजीत कटियाल का किरदार निभाया है। अक्षय ने फिल्म का टीजर ट्वीटर पर जारी करते हुए लिखा, 'ये रहा एयरलिफ्ट का टीजर दोस्तों। मेरे लिए यह बहुत खास फिल्म है। आशा है कि ये आपको पसंद आएगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर-दीपिका हुए जज्बाती, खुलकर सामने आई रिश्ते की सच्चाई

    'एयरलिफ्ट' का टीजर काफी प्रभावित है। अक्षय इसमें काफी अट्रेक्टिव नजर आ रहे हैं। वह टीजर के अंत में कहते हैं- एयरलिफ्ट, हिंदुस्तानियों के लिए, हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कोशिश।

    फिल्म में बताया गया है कि कुवैत जैसे खाड़ी देखें में रहने वाले हिंदुस्तानी अपने देश को भुला चुके हैं। लेकिन जब उन पर सबसे बड़ा संकट आता है, तो वही देश उनकी सबसे बड़ी उम्मीद होता है।

    शादी के बाद बॉलीवुड से दूर हुईं करिश्मा कपूर कमबैक पर बोलीं

    'एयरलिफ्ट' के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन हैं और ये फिल्म 22 जनवरी 2016 को रिलीज हो होगी। फिल्म में निम्रत कौर भी एक महत्वपूर्ण किरदार में हैं।

    कल टीजर से पहले 'एयरलिफ्ट' का पोस्टर जारी किया गया। पोस्टर में एक विमान को रनवे के उपर उड़ता दिखाया गया है। लादेन को धूम्रपान करते और धुआं उड़ते दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा है, '170000 शरणार्थी, 488 विमान, 59 दिन, एक आदमी'।