Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली कब है ? ...अक्षय की तो हो...ली , आज देखिए 'रंगीन' वीडियो

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 11:56 AM (IST)

    बाल्टी को हेलमेट बना कर अक्षय कुमार का ये अंदाज़ कितना रंग लाता है, ये तो रंगों वाले इस पूरे गाने के आने के बाद पता चल गया है , बस अब इन भीगीं हुई शरारतों को देखते रहिये ।

    मुंबई। अक्षय कुमार रोज़ नए नए झटके देते रहते हैं। लीक से हट कर फिल्में करते हैं। सलमान खान और करण जौहर के साथ बॉलीवुड में ' सारागढ़ी ' का मोर्चा खोल देते हैं और त्यौहार से पहले ही ऐसे 'पगला ' जाते हैं कि नए साल के तीसरे दिन कह देते हैं - "डू मी ए फेवर , लेट्स प्ले होली।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिलाड़ी कुमार का ये अंदाज़ वैसे कुछ नया नहीं है लेकिन आजकल वो ' जॉली मूड ' में है। कहने का मतलब उनकी फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' जो आने वाली है। प्रमोशन के लिए नए नए पैंतरे रोज़ अपनाये जा रहे हैं और ऐसे में अक्षय ने होली भी खेल ली है।

    इस डायरेक्टर के इशारों पर नाचने के लिए तैयार हो गए सलमान खान

    दरअसल आज फिल्म के नए गाने ' गो पागल' का वीडियो लांच किया गया।करीब सवा दो मिनिट के इस गाने में अक्षय ने रंगों के साथ जो पागलपंती की है वो देखते ही बनती हैं। ये गाना रफ़्तार ने निंडी कौर के साथ गाया है और म्यूजिक मंज मुसिक ने दिया है

    ...तो इसलिए 'रईस' से टकराई 'काबिल' , आ गया सच सामने

    खुद तो ' रंगीन ' हुए ही हैं साथ ही फिल्म में अपनी को-स्टार को भी नहीं छोड़ा है। वैसे ये को-स्टार यानि हुमा कुरैशी भी कुछ कम नहीं हैं। सिर्फ रंग ही नहीं लगाया, पूरी बाल्टी ही उड़ेल दी।

    आमिर खान की देखा देखी उनकी बीबी भी करेंगी ये काम !

    बाल्टी को हेलमेट बना कर अक्षय कुमार का ये अंदाज़ कितना रंग लाता है, ये तो रंगों वाले इस पूरे गाने के आने के बाद पता चल गया है , बस अब इन भीगीं हुई शरारतों को देखते रहिये ।